अहमदाबाद - गुजरात यात्रा के दूसरे दिन अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया| गुरुवार को उत्तर गुजरात के साबर डेयरी की कई परियोजनाओं को लोकार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात से रवाना हो गए थे| शुक्रवार को फिर एक बार पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे| जहां गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के अलावा प्रदेश भाजपा प्रमुख सीआर पाटील ने पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया| शुक्रवार को पीएम मोदी गुजरात की गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में देश के पहले अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचैंज का उदघाटन करने पहुंचे हैं| साथ ही देश में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्रों में वित्तीय उत्पादन, वित्तीय सेवाएं और वित्तीय संस्थाओं के विकास एवं नियमन के लिए एकिकृत नियमनकार, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) के मुख्यालय की इमारत का गिफ्ट सिटी में शिलान्यास करेंगे|