सूरत,श्याम परिवार वेदांता द्वारा विशाल श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन रविवार को किया गया। इस मौके पर बाबा श्याम का दरबार वीआईपी रोड़ स्थित संगिनी वेदांता बिल्डिंग में सजाया गया। शृंगारित दरबार के समक्ष दोपहर सवा बारह अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों के अलावा आमंत्रित गायक कलाकार रजनी राजस्थानी एवं संजीव शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति दी। देर रात तक चले आयोजन में सोसायटी के अनेकों भक्त उपस्थित रहें।