अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् सरदारपुरा कल दिनांक 15 मई को तेरापंथ के 11वें पटधर,महातपस्वी, युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण के 49वें दीक्षा दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया। इसके अंतर्गत तेयुप भजन मंडली सरदारपुरा द्वारा महाश्रमणोस्तु मंगलंम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
तेयुप सरदारपुरा अध्यक्ष महावीर चौधरी ने बताया की तेरापंथ धर्म संघ के 11वे आचार्य श्री महाश्रमण जी के दीक्षा दिवस को तेरापंथ समाज प्रति वर्ष युवा दिवस के रूप में भव्य रूप में मनाया जाता है। परिषद मंत्री कैलाश तातेड ने बताया कि दिनांक 15मई को हमारी सरदारपुरा परिषद द्वारा महाश्रमणोस्तु मंगलंम कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता कविता लेखन प्रतियोगिता कराई और इसकी अंतिम तारीख 13मई थी काफी लोगो ने कविता और निबंध भेजा है एवं इसके साथ 15मई को भव्य भजन संध्या का भी आयोजन किया गया ।
*रतन नगर*
साध्वी श्री सत्यवती जी आदि ठाणा-4 के सन्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में महावीर चौधरी, कैलाश तातेड, जितेन्द्र गोगड़, विकास चोपड़ा, सतीश बाफना, रूप चंद भंसाली, पूर्णिमा नहर व अन्य की गरिमामय उपस्थिति रहें ।
*पार्श्वनाथ सिटी सोसायटी*
साध्वी श्री जिनबाला जी आदि ठाणा-4 के सन्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में गुलाब डागा,कनक मल डागा, सुभाष बांठिया, कमल दुगर, हीरालाल सेठिया, पंकज डागा, अक्षय दुगड़, मनीष नहाटा व अन्य उपस्थित रहें।
इसके साथ तेरापंथ किशोर मंडल सरदारपुरा द्वारा उपवास कर युवा दिवस मनाया । यह उपवास पूरे भारत के किशोर मंडल द्वारा गुरुदेव के चरणों में अर्पित किया गया ।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा पूरे भारत में अपनी शाखाओं द्वारा यह कार्यक्रम करवाया ।