सूरत।दिनांक 26 से 29 दिसम्बर को वेसु स्थित केपिटल लाइफ सोसायटी में CLPL-6 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा,जिसमे बच्चो,महिलाओं व पुरुषों की अलग अलग टीमे हिस्सा लेंगी।टेनिस बॉल से खेले जाने वाले मैच 6-6 ओवर के रहेंगे व 12 टीम भाग लेंगी।जो सोसायटी परिसर में ही खेले जाएंगे।त्रिदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला की तैयारी चल रही है।विजेता टीम को ट्रॉफी दी जाएगी।