पालघर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में MBBD RHYTHM के तहत तेरापंथ युवक परिषद पालघर और जैन युवा ग्रुप पालघर के साथ में रविवार को तेरापंथ भवन,पालघर में सुबह 8 से सायं 5 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन महाराष्ट्र ब्लड बैंक के सहयोग से किया।
रक्तदान शिविर की शुरुआत देवीला सिंघवी ने नमस्कार महामंत्र और सुश्री हेतल बाफना द्वारा मंगलाचरण के मंगल मंत्रोच्चार से की गई। तेयुप टीम और जैन युवा ग्रुप पालघर के प्रयासों से कुल 102 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में पालघर तेयुप प्रभारी मनीष रांका,किशोर मंडल ब्लू ब्रिगेड मेम्बर ऋषभ मेहता एवं पुलकित कोठारी की विशेष उपस्थिति रही ।साथ ही विविध व्यापारी संगठन के पदाधिकारी व शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई ।
सभा अध्यक्ष चतुर तलेसरा,मंत्री दिनेश राठोड़,महिला मंडल अध्यक्ष संगीता चपलोत, मंत्री रंजना तलेसरा,तेयुप अध्यक्ष भावेश सिसोदिया,मंत्री विक्रम बाफना के साथ संयोजक राकेश श्रीश्रीमाल,पंकज सिंघवी,वैभव राठोड़,अविश तलेसरा, गौरव तलेसरा के साथ सभा,महिला मंडल,तेयुप,किशोर मंडल की युवा शक्ति एवं सम्पूर्ण कन्या मंडल का विशेष श्रम रहा।