IMG-LOGO
Share:

पलायन से बचने के लिए कपड़ा व्यापारियों ने केवाईसी लेना अनिवार्य किया

IMG

उधार लेने वालों के पास से दो व्यक्तियों की पहचान, घर और धंधा स्थल का पता लेकर जांच
विद्रोही_आवाज़ / सूरत। कपड़ा व्यापारियों ने मार्केट में हो रहे पलायन से बचने के लिए नया तरीका अपनाया है। टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारी उधार माल लेने वाले व्यापारियों का केवाईसी कर रहे हैं। भारी भरकम राशि का पलायन करने वालों से बचने के लिए उधार माल लेने वाले व्यापारी से दो व्यक्तियों की पहचान भी मांग रहे हैं।
सूरत शहर में दिन पर दिन ठगी और पलायन की घटनाएं हो रही है। ऐसे में टेक्सटाइल की छोटी पेढियों द्वारा भी केवाईसी की जा रही है। जिसमें जो व्यक्ति उधार में माल ले जाता है, उसका फार्म भरने के बाद उसके घर का एड्रेस, धंधा वाले जगह का पता आदि की जांच की जाती है। उसके बाद ऐसे दो व्यक्तियों की पहचान मांगी जाती है जो कि उधार दिए जाने वाले व्यक्ति को पहचानते हो। हाल में कई चीटर टोली द्वारा प्लान के अनुसार व्यापारी के साथ ठगी की जा रही है। पहले दो तीन आर्डर का समय पर पैसे दे दिया जाता है, उसके बाद भारी मात्रा में माल लेकर पार्टी पलायन कर जाती है। परंतु अब पलायन की घटना बढ़ने से छोटी पेढ़ियों द्वारा केवाईसी करना शुरू कर दिया गया है। शहर के कपड़ा मार्केट में पलायन के कारण वोर्फ निटिंग एसोसिएशन द्वारा अपने मेंबरों को जागृत किया गया है। पिछले कुछ समय से वोर्फ निटिंग एसोसिएशन के साथ जुड़े मेंबरों द्वारा उधार माल लेने वाली पार्टियों का केवाईसी करने के बाद ही माल दिलवाया जा रहा है। इस संदर्भ में चेंबर प्रमुख आशीष गुजराती ने कहा कि शहर में रोज पलायन की अनेकों घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में  उधार माल लेने से पहले केवाईसी करने का चलन बढ़ रहा है। शहर का कितना भी प्रसिद्ध व्यक्ति हो उसका केवाईसी अब व्यापारी कर रहे हैं। चीटिंग से बचने के लिए व्यापारी इस तरह केवाईसी कर रहे हैं।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor