कोयम्बतूर।तमिलनाडु श्री नाकोड़ा ओसवाल जैन ट्रस्ट कोयम्बतूर के तत्वावधान में श्री नाकोड़ा तीर्थ यात्रा समिति द्वारा कोयम्बटूर से राजस्थान स्थित श्री नाकोड़ाजी तीर्थ की यात्रा संघ का आयोजन किया गया ।यात्रिक संघ यात्रा सम्पन्न कर कोयम्बटूर पहुँचने पर लाभार्थी श्रीमती प्यारीदेवी चम्पालालजी धारीवाल परिवार बांकली वाले पाली - मारवाड़ द्वारा शहर के विभिन्न अनार्थ आश्रम के 1100 बच्चों को स्थानीय राजस्थान संघ के प्रांगण में श्री नाकोड़ा युवक मण्डल के सदस्यों एवं श्री नाकोड़ा महिला मंडल की महिलाओं के सहयोग से भोजन कराया । प्रवक्ता दिनेश सालेचा मदुरै ने बताया कि युवक मण्डल के कार्यकताओ ने शहर के विभिन्न आश्रमों में जाकर बूढ़े असहाय,अनाथ बच्चो को इकट्ठा कर संघ प्रांगण में सामूहिक में बिठाकर मिठाई, दाल भात,केला,पापड़,वडा, पुलाव,सहित अन्य व्यंजन परोसकर भोजन कराया । इस दौरान प्रकाशमल धारीवाल,प्रवीण बोहरा,गौतमचंद,विकाशकुमार,कांतिलाल,दीपककुमार विनोद धारीवाल सहित संस्था के पदाधिकारियों अलावा महिला मंडल की महिलाएं मौजूद रही । अंत मे प्रकाश धारीवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान देने वाले कार्यकताओ युवकों, महिलाओं को धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया ।