अहमदाबाद - गुजरात में फिर एक बार कोरोना धीरे धीरे पैर पसारता जा रहा है| राज्य के 4 जिलों को छोड़ 29 जिले और 8 महानगरों को कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है| मंगलवार को राज्य में कोरोना के 889 नए केस सामने आए हैं, जिसमें सबसे अधिक 315 केस अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में दर्ज हुए हैं| वहीं 826 लोगों को डिस्चार्ज किया गया| अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई| दूसरी ओर राज्य में आज 296278 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया| स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्यभर में सबसे अधिक अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 315 नए केस सामने आए हैं| वडोदरा कॉर्पोरेशन में 64, सूरत कॉर्पोरेशन में 52, मेहसाणा में 46, पाटन में 44, राजकोट कॉर्पोरेशन में 41, वडोदरा में 31, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 27, कच्छ में 24, साबरकांठा में 22, नवसारी में 20, राजकोट में 19, सूरत में 19, आणंद में 16, अमरेली में 14, भावनगर कॉर्पोरेशन में 13, खेडा में 13, वलसाड में 13, जामनगर कॉर्पोरेशन में 12, मोरबी में 11, अहमदाबाद में 9, भरुच में 9, गांधीनगर में 9, पोरबंदर में 9, बनासकांठा में 8, भावनगर में 4, सुरेन्द्रनगर में 4, अरवल्ली, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ, तापी में 3-3, बोटाद, जामनगर, जूनागढ़ 2-2, दाहोद और जूनागढ़ कॉर्पोरेशन में 1-1 समेत राज्यभर में कोरोना के कुल 889 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं| वहीं 826 लोगों को डिस्चार्ज किए जाने के साथ राज्य में अब तक कुल 1233370 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं| आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में एक मरीज की मौत के साथ राज्य में कोरोना का मृतांक 10964 हो गया है| फिलहाल राज्य में 5675 सक्रिय मरीजों में 11 वेन्टीलेटर पर हैं और 5664 लोग स्टेबल हैं| टीकाकरण अभियान के तहत आज राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के 2090 को पहला और 6647 को दूसरा डोज दिया गया| 15 से 17 वर्षीय आयु समूह के 212 को पहला और 1631 को कोरोना का दूसरा टीका लगाया गया| 31279 नागरिकों को प्रीकॉशन डोज दिया गया| वहीं 12 से 14 वर्षीय 3676 किशोरों की पहली और 3350 को कोविड की दूसरी वैक्सीन लगाई गई| इसके अलावा 18 से 59 वर्ष के आयु समूह के 247393 नागरिकों को बूस्टर डोज दिया गया| राज्य में अब तक कोरोना के कुल 114302028 डोज दिए जा चुके हैं|(अहमदाबाद) गुजरात में कोरोना के 889 नए केस, अहमदाबाद में सबसे अधिक 315 मामले, एक मौत
अहमदाबाद (ईएमएस)| गुजरात में फिर एक बार कोरोना धीरे धीरे पैर पसारता जा रहा है| राज्य के 4 जिलों को छोड़ 29 जिले और 8 महानगरों को कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है| मंगलवार को राज्य में कोरोना के 889 नए केस सामने आए हैं, जिसमें सबसे अधिक 315 केस अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में दर्ज हुए हैं| वहीं 826 लोगों को डिस्चार्ज किया गया| अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई| दूसरी ओर राज्य में आज 296278 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया| स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्यभर में सबसे अधिक अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 315 नए केस सामने आए हैं| वडोदरा कॉर्पोरेशन में 64, सूरत कॉर्पोरेशन में 52, मेहसाणा में 46, पाटन में 44, राजकोट कॉर्पोरेशन में 41, वडोदरा में 31, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 27, कच्छ में 24, साबरकांठा में 22, नवसारी में 20, राजकोट में 19, सूरत में 19, आणंद में 16, अमरेली में 14, भावनगर कॉर्पोरेशन में 13, खेडा में 13, वलसाड में 13, जामनगर कॉर्पोरेशन में 12, मोरबी में 11, अहमदाबाद में 9, भरुच में 9, गांधीनगर में 9, पोरबंदर में 9, बनासकांठा में 8, भावनगर में 4, सुरेन्द्रनगर में 4, अरवल्ली, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ, तापी में 3-3, बोटाद, जामनगर, जूनागढ़ 2-2, दाहोद और जूनागढ़ कॉर्पोरेशन में 1-1 समेत राज्यभर में कोरोना के कुल 889 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं| वहीं 826 लोगों को डिस्चार्ज किए जाने के साथ राज्य में अब तक कुल 1233370 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं| आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में एक मरीज की मौत के साथ राज्य में कोरोना का मृतांक 10964 हो गया है| फिलहाल राज्य में 5675 सक्रिय मरीजों में 11 वेन्टीलेटर पर हैं और 5664 लोग स्टेबल हैं| टीकाकरण अभियान के तहत आज राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के 2090 को पहला और 6647 को दूसरा डोज दिया गया| 15 से 17 वर्षीय आयु समूह के 212 को पहला और 1631 को कोरोना का दूसरा टीका लगाया गया| 31279 नागरिकों को प्रीकॉशन डोज दिया गया| वहीं 12 से 14 वर्षीय 3676 किशोरों की पहली और 3350 को कोविड की दूसरी वैक्सीन लगाई गई| इसके अलावा 18 से 59 वर्ष के आयु समूह के 247393 नागरिकों को बूस्टर डोज दिया गया| राज्य में अब तक कोरोना के कुल 114302028 डोज दिए जा चुके हैं|(अहमदाबाद) गुजरात में कोरोना के 889 नए केस, अहमदाबाद में सबसे अधिक 315 मामले, एक मौत
अहमदाबाद (ईएमएस)| गुजरात में फिर एक बार कोरोना धीरे धीरे पैर पसारता जा रहा है| राज्य के 4 जिलों को छोड़ 29 जिले और 8 महानगरों को कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है| मंगलवार को राज्य में कोरोना के 889 नए केस सामने आए हैं, जिसमें सबसे अधिक 315 केस अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में दर्ज हुए हैं| वहीं 826 लोगों को डिस्चार्ज किया गया| अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई| दूसरी ओर राज्य में आज 296278 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया| स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्यभर में सबसे अधिक अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 315 नए केस सामने आए हैं| वडोदरा कॉर्पोरेशन में 64, सूरत कॉर्पोरेशन में 52, मेहसाणा में 46, पाटन में 44, राजकोट कॉर्पोरेशन में 41, वडोदरा में 31, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 27, कच्छ में 24, साबरकांठा में 22, नवसारी में 20, राजकोट में 19, सूरत में 19, आणंद में 16, अमरेली में 14, भावनगर कॉर्पोरेशन में 13, खेडा में 13, वलसाड में 13, जामनगर कॉर्पोरेशन में 12, मोरबी में 11, अहमदाबाद में 9, भरुच में 9, गांधीनगर में 9, पोरबंदर में 9, बनासकांठा में 8, भावनगर में 4, सुरेन्द्रनगर में 4, अरवल्ली, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ, तापी में 3-3, बोटाद, जामनगर, जूनागढ़ 2-2, दाहोद और जूनागढ़ कॉर्पोरेशन में 1-1 समेत राज्यभर में कोरोना के कुल 889 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं| वहीं 826 लोगों को डिस्चार्ज किए जाने के साथ राज्य में अब तक कुल 1233370 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं| आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में एक मरीज की मौत के साथ राज्य में कोरोना का मृतांक 10964 हो गया है| फिलहाल राज्य में 5675 सक्रिय मरीजों में 11 वेन्टीलेटर पर हैं और 5664 लोग स्टेबल हैं| टीकाकरण अभियान के तहत आज राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के 2090 को पहला और 6647 को दूसरा डोज दिया गया| 15 से 17 वर्षीय आयु समूह के 212 को पहला और 1631 को कोरोना का दूसरा टीका लगाया गया| 31279 नागरिकों को प्रीकॉशन डोज दिया गया| वहीं 12 से 14 वर्षीय 3676 किशोरों की पहली और 3350 को कोविड की दूसरी वैक्सीन लगाई गई| इसके अलावा 18 से 59 वर्ष के आयु समूह के 247393 नागरिकों को बूस्टर डोज दिया गया| राज्य में अब तक कोरोना के कुल 114302028 डोज दिए जा चुके हैं|(अहमदाबाद) गुजरात में कोरोना के 889 नए केस, अहमदाबाद में सबसे अधिक 315 मामले, एक मौत
अहमदाबाद (ईएमएस)| गुजरात में फिर एक बार कोरोना धीरे धीरे पैर पसारता जा रहा है| राज्य के 4 जिलों को छोड़ 29 जिले और 8 महानगरों को कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है| मंगलवार को राज्य में कोरोना के 889 नए केस सामने आए हैं, जिसमें सबसे अधिक 315 केस अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में दर्ज हुए हैं| वहीं 826 लोगों को डिस्चार्ज किया गया| अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई| दूसरी ओर राज्य में आज 296278 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया| स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्यभर में सबसे अधिक अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 315 नए केस सामने आए हैं| वडोदरा कॉर्पोरेशन में 64, सूरत कॉर्पोरेशन में 52, मेहसाणा में 46, पाटन में 44, राजकोट कॉर्पोरेशन में 41, वडोदरा में 31, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 27, कच्छ में 24, साबरकांठा में 22, नवसारी में 20, राजकोट में 19, सूरत में 19, आणंद में 16, अमरेली में 14, भावनगर कॉर्पोरेशन में 13, खेडा में 13, वलसाड में 13, जामनगर कॉर्पोरेशन में 12, मोरबी में 11, अहमदाबाद में 9, भरुच में 9, गांधीनगर में 9, पोरबंदर में 9, बनासकांठा में 8, भावनगर में 4, सुरेन्द्रनगर में 4, अरवल्ली, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ, तापी में 3-3, बोटाद, जामनगर, जूनागढ़ 2-2, दाहोद और जूनागढ़ कॉर्पोरेशन में 1-1 समेत राज्यभर में कोरोना के कुल 889 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं| वहीं 826 लोगों को डिस्चार्ज किए जाने के साथ राज्य में अब तक कुल 1233370 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं| आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में एक मरीज की मौत के साथ राज्य में कोरोना का मृतांक 10964 हो गया है| फिलहाल राज्य में 5675 सक्रिय मरीजों में 11 वेन्टीलेटर पर हैं और 5664 लोग स्टेबल हैं| टीकाकरण अभियान के तहत आज राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के 2090 को पहला और 6647 को दूसरा डोज दिया गया| 15 से 17 वर्षीय आयु समूह के 212 को पहला और 1631 को कोरोना का दूसरा टीका लगाया गया| 31279 नागरिकों को प्रीकॉशन डोज दिया गया| वहीं 12 से 14 वर्षीय 3676 किशोरों की पहली और 3350 को कोविड की दूसरी वैक्सीन लगाई गई| इसके अलावा 18 से 59 वर्ष के आयु समूह के 247393 नागरिकों को बूस्टर डोज दिया गया| राज्य में अब तक कोरोना के कुल 114302028 डोज दिए जा चुके हैं|