जीवदया और मानव सेवा के लिए कार्य
जोधपुर।तेरापंथ किशोर मंडल सरदारपुरा पन्नाशाला गौशाला, मंडोर जाकर गायों को चारा और गुड़ खिलाया और वहा पर अंधी गाएं भी थी, जिनको देखकर दया की भावना ओर भी ज्यादा बड़ गई और गायों की सेवा करके बहुत आनंद आया । इसके बाद तेरापंथ किशोर मंडल सरदारपुरा कुष्ठ रोगी आश्रम, मंडोर भी गए वहां पर रह रहे, कुष्ठ रोगियों को फल,आदि का वितरित किया।इस अवसर पर तेयुप सरदारपुरा परिषद से किशोर मंडल प्रभारी सतीश बाफना, तेरापथ किशोर मंडल सरदारपुरा के संयोजक ऋषभ श्यामसुखा, सह-संयोजक प्रशांत मेहता, सह-संयोजक चिराग चोपड़ा, मुदित बुरड़, तन्मय बाफना, नितिन चोपड़ा का सहयोग रहा और तेयुप सरदारपुरा मंत्री निर्मल छल्लानी और श्रेयांश कोठारी उपस्थित रहें।