महावीर इंटरनेशनल 'मरुधर' अहमदाबाद द्वारा मंदबुद्धि व दिव्यांगों के लिए भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया।
अहमदाबाद।महावीर इंटरनेशनल, मरुधर अहमदाबाद के तत्वावधान में मानव सेवा के आयाम के तहत रविवार 24 जुलाई को मानसिक रोगियों, मंदबुद्धि ग्रस्त तथा दिव्यांग व्यक्तियों की सेवा में भोजन प्रसादी का कार्यक्रम शाहीबाग हटीसिंह की वाड़ी स्थित मेंटल हॉस्पिटल में आयोजित किया गया। धानसा-अहमदाबाद निवासी स्व: किरणदेवी सुरेश कुमार जी भंसाली के आत्मश्रेयार्थ आयोजित सेवा भावना से ओतप्रोत इस आयोजन में 300 के करीब बच्चो को भोजन प्रसादी परोसी गई। सेवा के इस उपक्रम में महावीर इंटरनेशनल मरुधर के चेयरमैन वीर विनोद संकलेचा, मंत्री वीर प्रवीण गोलेछा, प्रॉजेक्ट चेयरमैन वीर दीपक भंसाली, हेमन्त चोपड़ा, उपाध्यक्ष स्वरूप भंसाली, नीलेश कांकलिया, कार्यकारिणी सदस्य कानमल गोगड़, पृथ्वीराज, मुकेश कुमार मेहता, मुकेश लुंकड़, विक्रम डागा, दिनेश बागरेचा, कैलाश, विजय मालू व कोयम्बटूर से समागत समाजसेवी विक्रम नाहर तथा महावीर इंटरनेशनल गांधीधाम के चेयरमैन वीर मुकेश तातेड़ भी उपस्थित रहे।