भुज।तेरापंथ भवन में गुंजे जैन मंत्रों के उच्च स्वर*🧘♀️
युगप्रधान शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमणजी के विद्वान सुशिष्य डॉ मुनि श्री पुलकित कुमार जी के पावन सन्निधि में ,*दिव्य दंपति आराधना अनुष्ठान* का विशेष आयोजन तेरापंथ भवन भुज में हुआ। इस अनुष्ठान में 58 दंपत्ति जोड़ों ने सहभागिता दर्ज करवाई ।अनुष्ठान के अंतर्गत मुनि आदित्य कुमारजी ने कुछ मंत्रों का जाप करवाया उसके पश्चात मुनि पुलकित कुमारजी ने अनेक जैन मंत्रों का अलग-अलग उपक्रम के साथ एक घंटा जाप करवाया।जिसकी भुज तेरापंथ समाज के श्रावक श्राविकाओं ने खूब तान्मयता के साथ आराधना की। एवं सराहना करते हुए बताया कि इस तरह का आयोजन भुज में पहली बार हुआ है।