आचार्य श्री चन्द्राननसागरसूरीश्वरजी म.सा.के सानिध्य में श्राविका उत्कर्ष शिविर का आयोजन 23 को,दिनांक 24 जुलाई को स्वर्ग की धरती व बाल संस्कार शिविर का आयोजन
सूरत।राष्ट्रसंत,जन जन की आस्था के केन्द्र,जाप ध्यान निष्ठ,महामांगलिक सम्राट प.पू. आचार्य श्री चन्द्राननसागरसूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा 6 एवं विदुषी साध्वीजी श्री कल्पिता श्री जी म.सा. एवं साध्वी श्री चारुता श्री जी म.सा. (बेन माराज) आदि ठाणा-4 की पावन निश्रा में श्री लक्ष्मी दर्शन तपागच्छ भवन के प्रांगण मे श्री नाकोडा भैरव तपागच्छ जैन संघ द्वारा आयोजित चातुर्मास में अब तक मासक्षमण तप,सिद्धितप, आयम्बिल,अठ्ठम तप आदि आराधना हर्षोल्लास पूर्वक उल्लास चल रही है।भव्य चातुर्मास के दौरान दिनांक 23 जुलाई 2022 दोपहर 2 से 4 बजे तक श्राविकाओं का श्राविका उत्कर्ष शिविर "घर घर की कर्म कहानी" विषय पर शानदार शिविर का आयोजन रखा गया है। इस शिविर का लाभ सिणधरी निवासी व सूरत प्रवासी मातुश्री रुखमोंदेवी ताराचन्द हरणेशा परिवार ने लिया है।
इसी तरह दिनांक 24 जुलाई 2022 रविवार को सुबह 9:00 बजे से "स्वर्ग की धरती" विषय पर आधारित सकल संघ के लिए शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर के लाभार्थी संघवी श्रीमती सुआदेवी केशरीमल हरणेशा परिवार सिणधरी निवासी है।
इसी क्रम मे दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक 5 वर्ष से 17 वर्ष के बच्चों के लिए बाल संस्करण शिविर का आयोजन रखा गया है। प.पू. मुनि श्री मननचंद्रसागरजी म.सा. अपनी वाणी व ज्ञान से बच्चों में संस्कार सम्बन्धित बीजारोपण करेंगे। इस शिविर के लाभार्थी मुल्तानमल लच्छीराम भावड परिवार सिणधरी निवासी है।
इस तरह दो दिन मे त्रिवेणी शिविरो का आयोजन होगा जिसमे बालक-बालिकाओं, महिला एवं पुरूषो के आत्मोत्थान की शिक्षाएँ प्रदान की जाएगी। ये जानकारी श्री नाकोड़ा लक्ष्मी भक्त मण्डल के प्रचार मन्त्री द्वारा प्राप्त हुई।