IMG-LOGO
Share:

वैलुर-तेरापन्थ महासभा की संगठन यात्रा वेलूर का वैलुर में स्वागत

IMG

महासभा संगठन यात्रा

 वैलुर। संस्था शिरोमणि जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के अंतर्गत महासभा कार्यसमिति टीम तमिलनाडु की संगठन यात्रा के क्रम में वेलूर की यात्रा की।
  महासभा द्वारा तेरापंथ सभा, वेलूर अध्यक्ष जयचंदलाल सुराणा की अध्यक्षता में पदाधिकारियों तथा सदस्यों की उपस्थिति में मीटिंग आयोजित हुई। सभाध्यक्ष ने महासभा टीम एवं उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत किया।
  महासभा तमिलनाडु (उत्तर) आंचलिक प्रभारी देवराजजी आच्छा ने सभी का स्वागत करते हुए महासभा द्वारा करणीय कार्यों की जानकारी प्रदान की गई। कार्यसमिति सदस्य विमलजी चिप्पड एवं श्री ललितजी दूगड़़ ने सभी परिवारों द्वारा शनिवार सामायिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों के संचालन हेतु सक्रिय रहने के लिए प्रेरणा दी तथा समय-समय पर वेलूर की तरफ चरित्र आत्माओं का आवागमन होता रहता है, उसके लिए मार्गवर्ती सेवा में सभी के सहयोगी बनने के लिए प्रेरित किया गया। 31 जुलाई को महासभा द्वारा आयोजित चेन्नई में कार्यशाला तथा सभा प्रतिनिधि सम्मेलन में उपस्थित होने के लिए विशेष अनुरोध किया गया। इस अवसर पर श्रीमान दानमलजी सुराणा, कोषाध्यक्ष श्री पदमजी मेहता, मोतीलालजी तथा सदस्यगण उपस्थित रहे। महिला मंडल की विशेष उपस्थिति रही।
बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संगठन यात्रा संपन्न हुई।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor