उधना-तेरापंथ युवक परिषद उध के तत्वावधान में श्रीमती रचना राहुल बाफना के सुपुत्र का नामकरण जैन संस्कार विधी से 19/07/2022 मंगलवार दोपहर 2:00 बजे करवाया गया।
संस्कारक अर्जुन मेड़तवाल अनिल चंडालिया नेमीचंद कावड़िया मनोज बाबेल ने समवेत मांगलिक मंत्रोच्चार का संगान कर संस्कार विधि को सानन्द संपादित किया जिसे वहां उपस्थित बाफना परिवार के सदस्यों एवं आमंत्रित मेहमानों ने उत्साहपूर्वक निहारते हुए जैन संस्कार विधि की भरपूर सराहना की।
उपस्थित विविध सभा संस्था के सभी पदाधिकारियों ने नवजात शिशु के प्रति अपनी मंगलकामना प्रेषित की एवं बाफना परिवार को शुभकामनाएं प्रदान की ।
संस्था शिरोमणी महासभा के अध्यक्ष मनसुख सेठिया की रही।
नवजात शिशु का नाम हिम् रखा गया।
तेयुप अध्यक्ष सुनील चंडालिया ने बाफना परिवार को बधाई प्रेषित करते हुए हिम् के प्रति आध्यात्मिक मंगलकामना प्रेषित की। कार्यक्रम में तेयुप मंत्री उत्कर्ष खाब्या एवं संस्कार प्रभारी अनिल सिंघवी की सूचक उपस्थिति रही।
परिषद की ओर से स्मृतिचिन्ह के रूप में बाफना परिवार को मंगलभावना पत्रक की भेंट दी गई।
परिवार की और से मनसुख सेठिया,राहुल बाफना ने परिषद एवं संस्कारको के प्रति आभार ज्ञापित किया।