जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम- तेयुप चलथान
रिपोर्ट-विकेश दक
चलथान।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् चलथान द्वारा दिनांक 21 जुलाई 2022 को चलथान निवासी गौतम दक की पुत्रवधू श्रीमती रूपा महावीर दक के 9 की तपस्या के पारने का कार्यक्रम सुबह 10 बजे जैन संस्कार विधि से विधिवत संपन्न किया गया।नमस्कार महामंत्र के सामुहिक उच्चारण से कार्यक्रम का शुभ प्रारंभ किया गया। मुख्य संस्कारक बिपीन पितलिया ने साथी संस्कारक राकेश दक के साथ जैन मंत्रोच्चार के द्वारा कार्यक्रम संपादित किया । संस्कारक बिपीन पितलिया ने उपस्थित परिवार जन को आशीर्वाद के रूप में मंत्र सुनाकर उनसे वर्ष भर के लिए संकल्प ओर त्याग करवाये।कार्यक्रम में तेयुप साथी संस्कारक राकेश दक, डिंपल पितलिया, महावीर दक ने शुभकामनाएं प्रेषित की ।श्रीमती रूपा दक ने 1 वर्ष में 365 नमस्कार महामंत्र की माला का जप करने का एवं महावीर दक ने 52 सामायिक करने का संकल्प किया। श्रीमती पदमाबेन दक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्कारक एवं तेयुप चलथान का आभार व्यक्त किया।