IMG-LOGO
Share:

चेन्नई-अभातेयुप चेन्नई क्षेत्र की संगठन यात्रा का आयोजन

IMG

रिपोर्ट-स्वरूप दांती

साहूकारपेट, चेन्नई।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के सुपार्श्व ग्रुप के सयोंजक नवनीत मुथा, सहसंयोजक सतीश पोरवाड़,गौतम खाब्या, विनोद मुथा, अमित दक ने चेन्नई क्षेत्र की संगठन यात्रा 19 जुलाई 2022 तेरापंथ सभा भवन, साहूकारपेट में संध्या में आयोजित हुई।
  साध्वी श्री डॉ.मंगलप्रज्ञाजी द्वारा नमस्कार महामंत्र से मीटिंग की शुरुआत हुई। विजय गीत का संगान सुरेश तातेड़ एवं तेयुप साथियों द्वारा किया गया।अभातेयुप वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश डागा ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया, जिसे सभी ने दोहराया। तेयुप अध्यक्ष विकास कोठारी ने अभातेयुप के सदस्यों एवं अन्य सभी सदस्यों का स्वागत किया एवं आगामी कार्यक्रमों की जानकारी सदन को दी।

 साध्वी श्री मंगलप्रज्ञाजी ने अपने मंगल उद्बोधन में सम्पूर्ण युवा शक्ति को अभातेयूप के त्रिआयामों सेवा-संस्कार-संगठन के प्रति विशेष जागरूक से सहभागिता निभाने और ज्यादा से ज्यादा युवकों को संघ में जोड़ने का प्रयास करने की प्रेरणा दी।
अभातेयूप की टीम ने चेन्नई परिषद् को किट प्रदान की। मंत्री श्री संदीप मुथा ने अभी तक हुए कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी दी।

अभातेयुप सीपीएस के राष्ट्रीय प्रभारी सतीश पोरवाड़ ने जानकारी देते हुए कार्यशाला आयोजित करने की प्रेरणा दी। अभातेयूप फिट युवा-हिट युवा के राज्यप्रभारी श्री गोतम खाब्या ने फिट युवा-हिट युवा कार्यक्रम के तहत पूरी जागरूकता के साथ जुड़कर फिट रहने की प्रेरणा दी। अभातेयुप का महनीय उपक्रम आचार्य तुलसी जैन हॉस्टल के सहप्रभारी विनोद मुथा ने चेन्नई में भी एक हॉस्टल जल्द से जल्द शुरू करने को कहा।अभातेयुप का मानव सेवा का उपक्रम मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के साउथ जोन प्रभारी अमित दक ने 17 सितम्बर को आयोजित महाअभियान एमबीडीड़ी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस बार भारत के साथ विदेशों में भी करीब 100 देशों में ब्लड कलेक्शन सेंटर लगेंगे।देश भर में कुल 1008 सेंटर लगाने का प्रयास किया जा रहा है। नेत्रदान राष्ट्रीय प्रभारी नवनीत मुथा ने नेत्रदान के बारे में बताते हुए जानकारी दी कि अभी तक 1500 लोगों ने नेत्रदान किया, जिससे 3000 लोगो को लाभ मिला। उन्होंने नेत्रदान के लिए लोगों को जागृत करने का आह्वान किया। टीपीएफ राष्ट्रीय संयोजक हिमांशु डुंगरवाल ने टीटीएफ की जानकारी सदन को प्रेषित की।

अभातेयूप राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष  भरत मरलेचा ने युवाओं को सभी आयामों से जुड़ने का आह्वान किया। अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  रमेश डागा ने चेन्नई परिषद को अभातेयुप की अपेक्षाओं से अवगत करवाया एवं संगठन यात्रा में पधारे साथीगण को आश्वासन दिलाया कि चेन्नई परिषद् पूर्ण एवं जागरूकता से अभातेयुप द्वारा निर्देशित सभी कार्य सम्पादित करेगी। कार्यक्रम का संचालन तेयुप मंत्री श्री संदीप मुथा एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष प्रथम श्री संतोष सेठिया ने किया।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor