सूरत-महिला मंडल की साधारण सभा का आयोजन
सूरत।तेरापंथ महिला मंडल परवत पाटिया की वर्ष 2021-22 की साधारण सभा का आयोजन 20 जुलाई बुधवार को तेरापंथ भवन परवत पाटिया में आयोजित हुई।नमस्कार महामंत्र,मंगलाचरण व प्रेरणा गीत के संगान के साथ सभा का शुभारम्भ हुआ।अध्यक्ष ललिता ने सभी स्वागत किया अभिनन्दन किया।मंत्री प्रतिवेदन व आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।संविधान का वाचन किया।कन्यामण्डल ने अपने वर्ष के कार्यों को सभा मे प्रस्तुत किया।मंत्री मधु पुगलिया,संरक्षिका सरला समेत परामर्शक पदाधिकारी कार्य कारिणी व सदस्यो बहनों की गरिमामय उपस्थित रहे।