सूरत।तेरापंथ महिला मंडल सूरत के तत्वाधान में युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनिश्री उदित कुमारजी ठाणा -4 के पावन सानिध्य चित समाधि शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुनि श्री उदित कुमार जी द्वारा नमस्कार महामंत्र हुई।मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया।स्वागत वक्तव्य अध्यक्षा श्रीमती राखी बैद ने दिया।डॉ श्रीमती मायाबेन ने ध्यान ओर योगा के महत्व को बताते हुए योग, ध्यान और प्राणायाम करवाया।मुनि श्री उदित कुमारजी ने प्रेरणा पाथेय प्रदान किया एवम अनंत मुनि ने चित्त समाधि पर बहुत ही सुंदर ज्ञानावर्धक प्रेरणा पाथेय प्रदान किया।मंच संचालन श्रीमती रचना सुराणा ने किया ।बहनों से रोचक प्रश्न किए गए तथा उत्तर मिलने पर बहनों को पुरस्कृत भी किया गया।आभार ज्ञापन मंत्री श्रीमती सीमा भोगर ने किया।
कार्यक्रम में बहनों की अच्छी संख्या में उपस्थिति रही।