एमआरसी परिवार ने अपनी 10वी वर्षगांठ भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के साथ रायपुरम स्थित निर्मला शिशु भवन के प्रांगण में मनाया।यह स्थान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां पर खुद मदर टेरेसा भी आती जाती थी।
कार्यक्रम की शुरुआत एमआरसी परिवार की नारी शक्ति के द्वारा नवकार महामंत्र के उच्चारण से हुई । बाद में वहां के बच्चों ने भिन्न भिन्न प्रस्तुति दी। परिवार के अध्यक्ष ने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर भारत माता की जय घोष करते हुए झंडा फहराया। वहां पर जरूरत की सामग्री राशन का समान, सेनीटेरी पेड इत्यादि का वितरण किया गया।
ज्ञात रहे कि एमआरसी परिवार 80 दोस्तों का एक समुह है, जो कि मानव सेवा की एक ही विचारधारा को साझा करते हैं।
कार्यक्रम में अध्यक्ष सुशील पुगलिया,मंत्री धर्मेन्द्र सुन्देशा, ज्ञान चंद,मुकेश चुतर,गोतम लौढा,सुनील डागा,ज्ञान चौरडीया,मनोज पुनमीया,कमलेश जैन व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।