आज गूंजेंगे बाबा श्याम के जयकारे सुरत।श्री श्याम अखंड ज्योत सेवा समिति द्वारा 15 अगस्त को 21 वें वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ का आयोजन किया जाएगा। समिति के सुशील चिरानिया ने बताया कि कार्यक्रम अलथान- खजोद रोड स्थित सरसाणा कन्वेंशन सेंटर के प्लेटिनम हाल पर सुबह 9.31 बजे शुरु होगा, जिसमें मुख्य पाठ वाचक सूरत के राकेश अग्रवाल एवं वापी के अशोक शर्मा अपनी मधुर आवाज से बाबा श्याम के अखंड ज्योत पाठ का वाचन करेंगे। इससे पूर्व सामुहिक रूप से राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जाएगा। समिति के पवन गोयल ने बताया कि इस अवसर पर बाबा श्याम के दरबार को आलौकिक रूप से श्रृंगारित कर अखंड ज्योत की जाएगी व 56 भोग अर्पित किया जाएगा ।बसंत जालान ने बताया कि कार्यक्रम के बीच बंगाल के कलाकारों द्वारा भीम विवाह, बारात स्वागत ,कन्यादान,बारात विदाई,श्याम-जन्मोत्सव,शिव आराधना,बधाई गीत एवं बधाई वितरण तथा शीश दान आदि मुख्य प्रसंगों की नृत्य नाटिका के साथ प्रस्तुति दी जाएगी। समिति के दीपक खैराडी व आनंद गोयल ने बताया कि महोत्सव में शहर एवं बाहर से आए कई गणमान्य उपस्थित रहेंगे ।रघु सिंघानिया ने बताया कि सैकडों श्याम भक्त कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं।