मोखुन्दा निवासी उधना पांडेसरा प्रवासी श्रावक श्री वस्तीमलजी गन्ना(चक्षुदाता) का निधन 5 मई 2022को हुआ गन्ना परिवार में पगड़ी दस्तूर का कार्यक्रम 11 मई 2022 बुधवार को जैन संस्कार विधि से तेरापंथ युवक परिषद, उधना द्वारा सम्पन्न करवाया।
कार्यक्रम में संस्कारक के रूप में श्री संजय बोथरा,श्री जसवन्त डांगी ने सामुहिक नमस्कार महामंत्र उच्चारण से कार्यक्रम की मंगल शुरुआत की। तत्पश्चात संस्कारको द्वारा लोगग्स पाठ,प्रभु पार्श्वनाथ स्तुति ;नवग्रह; ग्रहशांति मंत्र आदि विविध मंगल मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
दोनों ही संस्कारो तथा परिषद सदस्य विनोद जी पितलिया सहित परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर मंगल भावना यंत्र की स्थापना की संस्कारक श्री जसवन्त डांगी ने मंगलभावना यंत्र के बारे में सभी को जानकारी दी वरिष्ठ पुत्र श्री अशोककुमार जी के मंत्रोच्चार के साथ पगड़ी बांधी बाद में संस्कारको द्वारा मंगलभावना का संगान किया तेरापंथ युवक परिषद उधना की तरफ से जसवंत जी डांगी ने जैन संस्कार विधि के बारे में बताया व सभी का आभार प्रकट किया व गन्ना परिवार की ओर से भी तेरापंथ युवक परिषद व संस्कारों का आभार प्रकट किया बाद में संस्कारको ने आशीर्वाद मंत्र व गुरुदेव की परोक्ष रूप में आज्ञा लेकर मंगल पाठ सुना कर त्याग प्रत्याख्यान के साथ कार्यक्रम संपन्न करवाया।