रिपोर्ट-उत्कर्ष खाब्या
सूरत।दिनांक 17 जुलाई को तेरापंथ युवक परिषद की टीम ने उधना तेरापंथ भवन में विराजित आचार्य महाश्रमणजी की विदुषी सुशिष्या साध्वी लब्धिश्री आदि ठा.5 की सेवा व दर्शन कर उन्हें सिटी लाइट तेरापंथ भवन में विराजित मुनि श्री उदितकुमारजी के दर्शन सेवा करने के लिए अवगत कराके मंगल पाठ सुना।साध्वी श्री ने मुनि श्री की सुखसाता पूछने व खूब सेवा करने की प्रेरणा दी।आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री उदित कुमार जी आदि ठाणा - 4 के सेवा दर्शन हेतु तेरापंथ युवक परिषद् उधना के मंत्री उत्कर्ष खाब्या, सेवा प्रभारी बसंत बैद, संगठन प्रभारी प्रकाश श्रीश्रीमाल, संगठन प्रभारी राकेश चोरडिया, MBDD प्रभारी हिमांक कुंडलिया, प्रचार प्रसार प्रभारी अमित बड़ोला, कार्यालय प्रभारी भरत बाबेल, किशोर मण्डल प्रभारी वरुण बोथरा एवं भजन मंडली प्रभारी मानव दुगड़ तेरापंथ भवन सूरत में विराजित मुनि श्री जी के दर्शन एवं सेवा का लाभ लिया।
मुनि श्री जी ने सभी को चातुर्मास दरम्यान साध्वीश्री लब्धिश्री जी आदि ठाणा - 5 की सेवा उपासना करने की प्रेरणा दी। मुनि श्री उदित कुमार जी से मंगल पाठ सुन प्रस्थान किया।