अभातेयुप संगठन यात्रा - तेयुप उधना
सूरत। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा तेरापंथ युवक परिषद् उधना की संगठन यात्रा का आयोजन किया गया। तेरापंथ भवन उधना में विराजित साध्वी श्री लब्धीश्री जी ठाणा - 5 से मंगल पाठ सुनकर नवकार महामंत्र से कार्यक्रम की शुभ शुरुआत की। तेयुप उधना भजन मंडली द्वारा विजय गीत का संगान किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वांचन महासभा सहमंत्री अनिल चण्डालिया ने करवाया। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तेयुप उपाध्यक्ष अर्पित नाहर ने अभातेयुप से पधारे हुए संगठन यात्रा की संयोजकिय टीम,तेयुप उधना के भूतपूर्व अध्यक्ष मंत्री,उधना सभा के पदाधिकारी किशोर मंडल का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया। अभातेयुप से पधारे हुए सभी सदस्य,तेरापंथी महासभा के सहमंत्री अनिल चण्डालिया,उधना सभा के अध्यक्ष बसंतीलाल नाहर का तेयुप पदाधिकारियों द्वारा खेस पहनाकर, तिलक लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात तेयुप उधना के सेवा संस्कार संगठन ATDC, MBDD, किशोर मंडल के प्रभारियों ने पूरे वर्ष दरमियान आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी।
महासभा से सहमंत्री अनिल चण्डालिया,उधना सभा अध्यक्ष बसंतीलाल नाहर ने तेयुप उधना द्वारा किए गए विशिष्ट कार्यों के बारे में जानकारी दी।अभातेयुप से शांति ग्रुप से पधारे हुए दिनेश सिंघवी, कमलेश भंसाली, मनीष दक ने अभातेयुप के त्रिआयामी उद्देश्य सेवा संस्कार संगठन के सभी आयामों के बारे में विशेष जानकारी दी।अभातेयुप से दिनेश सिंघवी ने तेयुप उधना द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में तेयुप उधना के उपाध्यक्ष हेमंत डांगी ने पधारे हुए सभी महानुभावो का हार्दिक आभार व्यक्त किया। आज के कार्यक्रम में तेयुप उधना के भूतपूर्व अध्यक्ष, मंत्री उधना सभा पदाधिकारी टीम, महासभा से सहमंत्री अनिल चण्डालिया, अभातेयुप से अरुण चण्डालिया, मनीष मालू, दीपक रांका,अमित गन्ना, प्रकाश छाजेड़ तेयुप उधना के पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्यों एवं किशोर मंडल टीम की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन तेरापंथ युवक परिषद् उधना के मंत्री उत्कर्ष खाब्या ने किया।