IMG-LOGO
Share:

उधना तेरापंथ भवन में सामूहिक तप अनुमोदना

IMG

रिपोर्ट:-उत्कर्ष खाब्या

*सामूहिक तप अनुमोदना - तेयुप उधना* 

सूरत।तेरापंथ युवक परिषद उधना में नियमित रुप से तपस्वी श्रावक - श्राविकाओ की तप अनुमोदना करती आ रही है । इसी क्रम में तपस्वी नवरतनमल दक ने 8 की तपस्या एवं सुश्री मुस्कान संजय बाफना ने 11 की तपस्या का सामूहिक तप अभिनंदन अनुमोदना तेरापंथ भवन में रखी गई ।
 तप की अनुमोदना का कार्यक्रम रात्रि 8:15 बजे से 10:30 तक  चली ।
भजन गायक कलाकार संजय बोथरा, बसंतीलाल नाहर, नेमीचंद कावडिया, ललित कच्छारा, कपिल कावड़िया, मानव दुगड़, आकाश डांगी ने नए पुराने अनेकों अनेक तपस्या के गीतों का संगान किया ।

तप अनुमोदना में तेरापंथी सभा पदाधिकारी गण, तेयुप के पदाधिकारी गण एवं किशोर मंडल के साथ लगभग 80 सदस्य ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई ।तप अनुमोदना अर्जुन मेडतवाल ने मुक्तको द्वारा तप अनुमोदना की  और तेरापंथ किशोर मंडल उधना ने भी एक सुंदर भजन का संगान किया ।तप अनुमोदना में तपस्वी परिवार से वैशाली  दक के गीतिका के माध्यम से अपने सुंदर भाव रखें। विनय गांधी ने अपने फुफासा नवरतमल दक के लिए एक सुंदर कविता सुनाई । बाफना के परिवार से मुस्कान जी की बहनों ने अपने सुंदर भाव रखे । सभा मंत्री सुरेश चपलोत ने तपस्वियों के प्रति स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया। दोनो तपस्वियों को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया, तेयुप भजन मंडली प्रभारी कपिल कावड़िया ने दोनो तपस्वियों की तप अनुमोदना की । नवरत्नमल जी दक ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन भजन मंडली प्रभारी कपिल कावड़िया ने किया ।तपस्वियों को तपस्या का पारणा जैन संस्कार विधि से करने की प्रेरणा दी।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor