दो लाख रुपये कीमत का ग्रे कपडा उधार ख़रीद कर भुगतान के दिये चेक रिटर्न होने के केस मे कोर्ट ने आरोपी रूबी वीरसिंह आदित्य को तीन महीने की सजा तथा चेक राशि चुकाने का आदेश दिया है।
केस की जानकारी अनुसार रूबी आदित्य ने मुकेश महेंद्रपाल खन्ना के पास से दो लाख किमत का ग्रे कपडा उधार ख़रीदा था। भुगतान के रूप मे दिये चेक रिटर्न होने पर मुकेश खन्ना ने कोर्ट मे केस दाखिल किया था। कोर्ट मे केस के सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी रूबी आदित्य को ३ महीने की सजा व ८३७०० रुपये का दंड चुकाने का आदेश दिया है। फरियादी पक्ष की और से माल खरीदी के सभी कागजात कोर्ट मे प्रस्तुत करने पर कोर्ट ने सजा का आदेश दिया।