युवाओं को व्यापार व कानून संबन्धित दी जानकारियां
बाड़मेर । स्थानीय स्टेशन रोड़ स्थित निजी होटल में सोमवार को जीतो लेडीज विंग और यूथ विंग के तत्वावधान में जीतो बाड़मेर इनिशिएटिव द्वारा लीगल सेमिनार का आयोजन किया गया। जीतो लेडीज विंग बाड़मेर की चेयरमेन कविता सर्राफ ने बताया कि सोमवार को स्टेशन रोड़ स्थित निजी होटल में जीतो लेडीज विंग और यूथ विंग के तत्वावधान में जीतो बाड़मेर इनिशिएटिव द्वारा लीगल सेमिनार की गई, जिसमें जीतो से जुड़े लीगल एडवाइजर नवीन मुनोत जोधपुर इस सेमिनार के प्रमुख वक्ता रहे। सेमिनार को सम्बोधित करते हएु नवीन मुनोत ने कहा कि युवाओं को वर्तमान समय में कानून की जानकारी देते हुए वसीयत क्यों आवश्यक है कैसे करनी चाहिए, इस बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि सबको अपनी विल लिखनी ही चाहिए। उन्होंने कुछ डोमेस्टिक वायलेंस के बारे में भी बताया। व्यापार से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि व्यापार में हर समय सोच समझकर युवाओं को व्यापार करना चाहिए और युवाओं को समय पर बिजनेस स्टार्ट करना चाहिए और कहां रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए उसके बारे में पूर्ण जानकारी दी। जीतो की लीगल सेमिनार में शहर गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सर्वप्रथम में जीतो लेडीज विंग चेयरपर्सन कविता सर्राफ और जीतो यूथ विंग चेयरमेन श्रीकांत कोटड़िया सेमिनार के मुख्य अतिथि नवीन मुनोत का मोमेंटो द्वारा अभिनन्दन किया गया और आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन हर्षिल बोथरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर उर्मिला जैन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में जीतो लेडीज लिंग के मीना जैन, कंचन सिंघवी, सोनू वडेरा, जीतो यूथ विंग के विपुल बोथरा, दीक्षित जैन, साहिल जैन द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम को ऑर्डिनेट किया गया। सेमिनार में जैन श्री संघ अध्यक्ष सहित शहर के गनमान्य नागरिक व जीतो लेडीज विंग व जीतो यूथ विंग के सभी सदस्य उपस्थित रहे।