*आध्यात्मिक कार्यशाला का आयोजन पर्वत पाटिया कन्या मंडल*
मौसम आया धर्म आराधना का,तप संयम की साधना का, कार्यशाला का आयोजन किया गया।मुख्य वक्ता प्रवक्त्ता उपासक दिनेश राठौड़ व प्रकाश सिंघवी ने विषय पर अपने सार्थक विचार रखे।ललिता पारख मधु पुगलीया चन्द्रकला कोठारी मुस्कान सिंघवी व स्नेहा छाजेड व अन्य कन्याओ की विषेश उपस्थिति रही।