IMG-LOGO
Share:

राजकोट अग्निकांड में एनआरआई युगल की मौत, चार दिन पहले ही हुई थी शादी

IMG

राजकोट । शनिवार को राजकोट में हुई भीषण अग्निकांड में कई परिवार बिखर गए। इस अग्निकांड में अब तक 32 लोगों की मौत की खबर है और अब भी कई परिवार के प्रियजन लापता बताए जाते हैं। राजकोट के नाना मवा रोड स्थित गेमिंग जोन में शनिवार को लगी आग में जलकर एक एनआरआई युगल की मौत हो गई। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस युगल तो उसकी मौत ही हजारों किलोमीटर से राजकोट खींच लाई। जिस घर में चार दिन पहले शादी की शहनाइयां बज रही थीं, आज वहां मातम पसरा है।

अमेरिका निवासी इस युगल की चार दिन पहले ही शादी हुई थी। गेमिंग जोन की आग में नव दंपत्ति अक्षय ढोलरिया और उनकी पत्नी ख्याति ढोलरिया और साली की मौत हो गई। ढोलरिया परिवार बड़े उत्साह और उमंग के साथ अमेरिका से राजकोट में शादी करने आया था। परिवार ने कल्पना नहीं की होगी

कि ये उत्साह और उमंग चार दिन बाद ही मातम में तब्दील हो जाएगा। शनिवार को हुए अग्निकांड के बाद कई परिवारों को अपनों की तलाश है।

घटना में घायल जिज्ञाबा जाडेजा की बेटी देविकाबा के मुताबिक उनके परिवार के 10 लोग गेम जोन में गए थे। जिसमें 5 सदस्य तो बच गए, जबकि 5 लोग अब भी लापता हैं। देविकाबा के मुताबिक गेम जोन के भीतर वेल्डिंग काम चल रहा था और उसी वक्त अचानक ब्लास्ट हुआ और कुछ ही पल में पूरे गेम जोन को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही गेमिंग जोन के कर्मचारियों ने वहां फंसे लोगों को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया और भाग निकले। दो दिन पहले ही भी गेम जोन में आग लगी थी और उस पर तुरंत फायर इंस्टिग्युशर से काबू पा लिया गया था। हांलाकि इस घटना को सार्वजनिक नहीं किया गया ।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor