सूरत।परम पूज्य गुरुदेव प्रज्ञापुरुष आचार्य भगवंत श्री जिनकान्तिसागरसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य पूज्य गुरुदेव अवंति तीर्थोद्धारक युग दिवाकर खरतरगच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. पूज्य गणिवर्य श्री मयंकप्रभसागरजी म.सा. पूज्य मुनि श्री विरक्तप्रभसागरजी म.पू.मुनि श्री मुकुन्दप्रभसागरजी म. पू.मुनि श्री महर्षिप्रभसागरजी म. ठाणा 5 सोलापुर से विहार कर ता. 25 मई 2024 को बार्शी पधारे।
जहॉं बार्शी श्री संघ द्वारा पूज्यश्री का भव्य सामैया किया गया। श्री आदिनाथ परमात्मा के 104 वर्ष प्राचीन जिन मंदिर के दर्शन करने के पश्चात् आराधना भवन में पूज्यश्री का प्रेरणादायी प्रवचन हुआ।
पूज्यश्री ने अपने जीवन को सार्थक करने व जिन शासन के प्रति पूर्ण समर्पित रहने की प्रेरणा दी।
वहॉं से शाम को जालना की ओर विहार किया। विहार में बार्शी श्री संघ व विहार सेवा ग्रुप ने पूरी व्यवस्था सम्हाली। पूज्यश्री ने उनके भावों की खूब अनुमोदना की।
पूज्यश्री विहार कर ता. 5 जून तक जालना पधारेंगे। दादावाडी में प्रवेश ता. 7 जून को होगा। लगभग 150 वर्ष प्राचीन जीर्णोद्धार कृत इस दादावाडी की प्रतिष्ठा ता. 12 जून 2024 को संपन्न होगी।