बाल पीढी में संस्कारों के बीज वमन का माध्यम है मंत्र दीक्षा कार्यशाला
Jodhpur
तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा द्वारा अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में 17 जुलाई को आयोज्य मंत्र दीक्षा व वीतराग कार्यशाला के बैनर का अनावरण किया गया।
साध्वी श्री जिनबाला जी आदि के सान्निध्य में आयोजित बैनर अनावरण कार्यक्रम में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री श्रैयांस कोठारी, मीडिया उपक्रम जैन तेरापंथ समाचार के राष्ट्रीय संपादक श्री अभिषेक पोखरणा, अभातेयुप से श्री लक्की कोठारी, श्री कैलाश जैन, श्री अजित छाजेड व श्री मनोज ओस्तवाल आदि द्वारा किया गया।
इस अवसर पर तेयुप सरदारपुरा अध्यक्ष द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया कि तेयुप सरदारपुरा द्वारा दिनांक 17 जुलाई को भावी पीढी में संस्कार निर्माण के लिये मंत्र दीक्षा कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।
कार्यशाला संयोजक निरंजन तातेड ने बताया कि इस दिन संपूर्ण भारत में अभातेयुप के तत्वावधान में अपनी शाखा परिषदों के माध्यम से मंत्र दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
स्थानीय स्तर पर तेयुप सरदारपुरा 17 जुलाई को मेघराज तातेड भवन सरदारपुरा में साध्वी श्री जिनबाला जी के सान्निध्य में आयोजित होगा।
जिसमें 9 वर्ष के ज्ञानार्थीयों के संस्कार निर्माण से संबंधित विभिन्न वक्तव्य व संवाद आयोजित होंगे।
बैनर अनावरण के अवसर पर तेयुप सरदारपुरा अध्यक्ष महावीर चौधरी, मंत्री निर्मल छल्लाणी, अक्षय दुगड, भूपेश तातेड, योगेश तातेड, श्रेयांस कोठारी, राहुल छाजेड, सौरभ बाफना, ॠषभ श्यामसुखा आदि की उपस्थिति रही।