अभातेयूप संगठन यात्रा - तेयूप चलथान
चलथान।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वधान में आज दिनांक 16/07/2022 को प्रातः 11:30 बजे तेरापंथ भवन चलथान में साध्वी श्री सम्यकप्रभाजी आदि ठाणा - 4 के सानिध्य में अभातेयूप संगठन यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से की गई। तेयूप चलथान के सदस्यों ने विजय गीत का संगान किया। अभातेयूप संगठन यात्रा संयोजक दिनेश सिंघवी ने श्रावक निष्ठा पत्र का वांचन किया। तेयूप अध्यक्ष राकेश दक ने पधारे हुए महानुभावों का स्वागत किया एवं तेयूप चलथान द्वारा अपने कार्यकाल में किए जानेवाले संभावित कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। तेयूप मंत्री बिपीन पितलिया ने एक माह में तेयूप चलथान द्वारा किया गए कार्यों का ब्योरा दिया। कार्यक्रम में अभातेयूप से संगठन यात्रा संयोजक दिनेश सिंघवी, संगठन यात्रा सह संयोजक प्रवीण बेतला, अभातेयूप सदस्य कमलेश भंसाली, प्रसन्न पामेचा, मनीष दक अपने भावो की अभिव्यक्ति दी और अभातेयुप के विविध आयामों के बारे में जानकारी दी। तेरापंथ समाज चलथान के वरिष्ठ श्रावक तेजमल नौलखा एवं तेयुप निवर्तमान अध्यक्ष ज्ञान दुग्गड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा अध्यक्ष दिनेश बाबेल, मंत्री राजेश सिंघवी, तेयूप परामर्शक राकेश चोरडीया महावीर नौलखा, प्रकाश नौलखा, तेयूप टीम एवं महिला मंडल की सदस्याएं उपस्थिति रही , तेयूप परामर्शक किरण मेहता ने आभार ज्ञापन किया। साध्वी सम्यकप्रभाजी के द्वारा प्रेरणापथेय एवं मंगलपाठ से कार्यक्रम का समापन हुआ। सफल संचालन तेयुप मंत्री बिपीन पितलिया ने किया। विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी।