अभातेयुप के एमबीबीड़ी अभियान का
चेन्नई ।भारतवर्ष के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा आयोजित मेघा ब्लड़ डोनेशन ड्राइव के बेनर का तमिलनाडु राज्य के राज्यपाल, माननीय श्री आर एन रवि द्वारा किया गया।
राज्यपाल महोदय आर एन रवि ने मानव सेवा के इस महनीय कार्यक्रम की सराहना करते हुए, सफलता की बधाई सम्प्रेषित की। एमबीबीड़ी तमिलनाडु राज्य प्रभारी मुकेश नवलखा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि अभातेयुप सामाजिक, धार्मिक अनुष्ठान के साथ मानवीय सेवा के महनीय कार्य करती आ रही है। तेयुप, चेन्नई अध्यक्ष ने राज्यपाल महोदय को बताया कि अभातेयुप द्वारा 17 सितम्बर 2022 को भारत के साथ अपनी स्थानीय शाखा परिषदों के साथ पुरे विश्व में एक ही दिन, एक ही समय में ब्लड़ डोनेशन का यह महाअभियान समायोजित किया जायेगा। तेयुप चेन्नई भी पुरे तमिलनाडु में तेयुप की शाखाओं के अलावा अन्य कई शहरों में, अनेकों संस्थाओं के साथ मिल इसका आयोजन करेगी। मंत्री संदीप मुथा ने बताया कि राज्यपाल के साथ इस शिष्टाचार भेट में अभातेममं की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्या मालाबाई कातरेला, रेखा मरलेचा, डी भरत मरलेचा, अशोक परमार भी उपस्थित थे।