अणुव्रत समिति, चेन्नई द्वारा
चेन्नई।अणुविभा के तत्वावधान में देश भर में चल रहे 'अणुव्रत चुनाव शुद्धि अभियान' के अन्तर्गत अणुव्रत समिति, चेन्नई द्वारा लोकसभा चुनाव में नैतिकता, प्रामाणिकता के साथ चुनाव चले, उसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उसी के अन्तर्गत तमिलनाडु सरकार मंत्री पी.के.शेखर बाबू को आज बुकलेट व पेम्पलेट दिये।
अणुविभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा श्रीमती माला कातरेला ने तमिल भाषा में अणुव्रत अवदान की गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री ललित आंचलिया,मंत्री स्वरूप चन्द दाँती,सहमंत्री अशोक छल्लाणी, कोषाध्यक्ष पंकज चौपड़ा,पर्यावरण संरक्षण प्रभारी मनोज गादिया,अनिल कातरेला,लता भण्डारी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।