पूज्य गुरुदेव के कच्छ चातुर्मास अर्जी में शामिल होने की बात कही
भुज।गुजरात विधानसभा की अध्यक्षा डॉ निमाबेन आचार्य ने तेरापंथ भवन भुज में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर डॉ मुनि श्री पुलकित कुमारजी एवं मुनि आदित्य के दर्शन किए। तथा स्वयं के आध्यात्मिक जीवन विकास का आशीर्वाद मांगा। निमाबेन ने इस अवसर पर कहा आप जैसे त्यागी मुनियों का आशिर्वाद ही हमारे लिए एवं पूरे गुजरात की जनता के लिए मंगलकारी साबित होगा। मुनि श्री ने भेंट वार्ता के दौरान गुजरात विधानसभा स्पीकर निमाबेन को आचार्य श्री महाश्रमणजी की प्रभावशाली अहिंसा यात्रा एवं आगामी वर्ष में होने वाली पूज्य प्रवर की गुजरात यात्रा की जानकारी दी। मुनि श्री ने पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमणजी को श्रावकों द्वारा कच्छ चातुर्मास अर्जी की बात बताई तो डॉक्टर नीमाबेन ने कहा मैं स्वयं आचार्य श्री महाश्रमणजी के अहमदाबाद में दर्शन करके उन्हें मेरे विधानसभा क्षेत्र कच्छ भुज में चातुर्मास के लिए विशेष अर्जी करूंगी ।इसअवसर पर तेरापंथी सभा भुज के मंत्री धनसुखभाई कुबढ़िया ,कोषाध्यक्ष भरत भाई बाबरिया, तेयुप अध्यक्ष आशीष बाबरिया, मंत्री महेश गांधी, संगठन मंत्री आदर्श संघवी, अणुव्रत समिति से जयेश भाई दोशी आदि अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने निमाबेन अचार्य का साहित्य से सम्मान किया। नीमा बहन के साथ नगरपालिका भुज उपाध्यक्ष रेशमा बहन जवेरी, काउंसलरधीरेंण भाई लालन, संदीप शाह ,जिगर शाह, कोशल मेहता आदि जन उपस्थित थे।