IMG-LOGO
Share:

आचार्य भिक्षु द्वारा की गई अध्यात्मिक क्रांति का प्रतिफल है तेरापंथ -- मुनि श्री उदित कुमार

IMG


267 वें तेरापंथ स्थापना दिवस एवं बोधि दिवस के अवसर पर प्रेरक उद्बोधन

आचार्य महाश्रमण प्रवास व्यवस्था समिति का शपथ विधि समारोह भी आयोजित हुआ
सूरत । महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री उदित कुमार जी के सान्निध्य में 267 वां तेरापंथ स्थापना दिवस तेरापंथ भवन, सिटीलाइट में शानदार ढंग से मनाया गया। इसी के साथ आचार्य श्री महाश्रमण जी के सन 2023 में अक्षय तृतीया महोत्सव पर सूरत प्रवास के संदर्भ में नवगठित आचार्य श्री महाश्रमण प्रवास व्यवस्था समिति-सूरत का शपथ विधि समारोह भी आयोजित हुआ।
          इस अवसर पर उपस्थित विशाल जन मेदिनी को संबोधित करते हुए मुनि श्री उदितकुमार जी ने कहा - आचार्य श्री भिक्षु महान साधनाशील संत थे। उन्होंने अध्यात्म के क्षेत्र में व्याप्त शिथिलाचार को दूर करने का बीड़ा उठाया। शुद्ध धर्म का पालन होने की संभावना नहीं दिखने पर उन्होंने पूर्व दीक्षित संघ से अभिनिष्क्रमण कर लिया। उनके मार्ग में अनेक अवरोध आए। 5 वर्ष तक पर्याप्त आहार भी नहीं मिला। रहने के लिए स्थान उपलब्ध नहीं हुआ तो श्मशान में रात्रि निवास कर लिया। उनके मार्ग में अनेक अवरोध आए। लेकिन उन अवरोधों की परवाह किए बिना वे दृढ़ता से आगे बढ़ते रहे। उनके दृढ़ मनोबल के सामने विरोध के सारे पहाड़ ध्वस्त हो गए। गुरु पूर्णिमा के दिन केलवा में उन्होंने पुनः भाव दीक्षा ग्रहण की और वही दिन अनायास ही तेरापंथ धर्मसंघ का स्थापना दिवस बन गया। वास्तव में तेरापंथ आचार्य भिक्षु द्वारा की गई आध्यात्मिक क्रांति का प्रतिफल ही है। श्रद्धा, समर्पण, साहस और दृढ़ संकल्प का बल हो तो कोई कार्य असंभव नहीं रहता है यह बोधि पुरुष आचार्य भिक्षु के जीवन का संदेश है।
मुनि श्री अनंत कुमार जी ने प्रासंगिक वक्तव्य दिया।
        आगामी वर्ष 2023 में आचार्य श्री महाश्रमण जी के सूरत प्रवास के संदर्भ में नवगठित आचार्य महाश्रमण प्रवास व्यवस्था समिति, सूरत का शपथ विधि समारोह श्री संजय जी सुराणा के अध्यक्ष पद पर आयोजित हुआ।    सूरत सभा के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री बाबूलाल जी भोगर ने शपथविधी करवाई। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन आचार्य महाश्रमण प्रवास व्यवस्था समिति के महामंत्री श्री नानालाल जी राठौड़ ने किया। श्री संजय जी सुराणा ने पूज्य प्रवर के आगामी प्रवास को सफल बनाने हेतु तन, मन, धन से सभीको सहयोगी बनने का आह्वान किया। तत्पश्चात आयोजित विशेष बैठक में आ.म.प्र. व्य.समिति के स्वागताध्यक्ष भगवान महावीर एजुकेशन फाऊंडेशन के संचालक श्री संजय जी जैन, सभा अध्यक्ष श्री नरपत जी कोचर, एस.डी. जैन स्कूल के श्री कैलाश भाई जैन, श्री प्रवीणभाई मेहता आदि ने प्रासंगिक अभिव्यक्ति दी।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor