उधना.अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित तेरापंथ महिला मंडल उधना की वर्ष 2021 -2022 की साधारण सभा आयोजन दिनांक 11-7-2022 को साध्वी लब्धि श्री के सानिध्य में दिनांक 11 जुलाई 2022 को तेरापंथ भवन में रखी गई।
*चातुर्मास के अनमोल पल, करे आध्यात्मिक आरोहण नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ सभा का शुभारंभ कियामंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत के द्वारा मंगलाचरण किया।अध्यक्षा जसु बाफना ने सभी का स्वागत किया और सदन को संबोधित करते हुए सभी बहनों को उनके द्वारा किए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। संरक्षिका चंदा गोखरू ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। मंत्री सुनिता चौरडीया ने 2021 से 2022 तक का अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित सभी कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया।कोषाध्यक्षा मधु जी मारू ने वित्तीय वर्ष 2021- 2022 के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। उपाध्यक्षा महिमा चौरडीया ने फिजियोथेरेपी सेंटर का आय व्यय का व्योरा दिया ।
पूर्व अध्यक्षा मंजू नोलखा ने संविधान का वाचन किया। कन्या मंडल प्रतिवेदन कन्या प्रभारी निलम डांगी संयोजिका उन्नति बाफना व ख़ुशबू बोथरा ने दिया। साध्वी श्री हेमयशा जी ने चातुर्मास में हम कैसे आध्यात्मिक आरोहण करे ये हमे भीतर से प्रेरणा मिलती हैं । साध्वी श्री लब्धि श्री ने फ़रमाया चातुर्मास में हमें प्रमाद को दुर करे व समय का नियोजन कर अपना आध्यात्मिक विकास करे ।आचार्य भिक्षु के सिद्धांतों को जाने तत्व ज्ञान को समझे संचालन उपाध्यक्ष सोनु बाफना ने किया।
आभार- सहमंत्री स्वीटी बाफ़ना ने किया