IMG-LOGO
Share:

CHENAI: बीकानेर डिस्ट्रिक्ट जैन एसोसिएशन चेन्नई का होली मिलन

IMG

 समारोह कालू मालू भवन चूले में आयोजित हुआ।।
चेन्नई। होली मिलन समारोह की शुरुआत मंगलाचरण से हुई मंगलाचरण लेडीस विंग ने किया। अध्यक्ष कन्हैया लाल पुगलिया ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया एवं अपना स्वागत भाषण सभी के समक्ष रखा।महिला विंग द्वारा सभी पूर्व अध्यक्षा पूर्व मंत्री पूर्व संयोजिका सहसंयोजिका एवं वर्तमान टीम का मोमेंटो द्वारा सम्मान किया गया।संपूर्ण महिला विंग को सुनीता डागा एवं संगीता पुगलिया ने टाइटल प्रदान किये।कार्यक्रम के दौरान 2022-24 के सभी कार्यसमिति सदस्यों को होली की टाइटल से नवाजा गया। पूर्ण कार्यसमिति का मोमेंटो द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।सभी के लिए टाइटल का सुंदर संयोजन जतनलाल पुगलिया ने किया।होली की टोली टीम  धनराज मालू के नेतृत्व में मौजूद सभी सदस्य चंग पर खूब थिरके एवं आनंद लिया।।कार्यक्रम के सयोंजक भीकमचंद लुणावत एवं संतोष सेठिया थे।कार्यक्रम के दौरान शानदार टेस्टी हाईटी,स्वादिष्ट भोजन की सुंदर व्यवस्था,स्टेज डेकोरेशन,हॉल डेकोरेशन,सेल्फी बूथ,सभी का सुंदर समायोजन किया। इस दौरान डॉ.दिवेश मेहता ने चेक अप कैंप लगाया।कार्यक्रम को सुनियोजित आयोजित करने में अध्यक्ष कन्हैयालाल पुगलिया,मंत्री पवन सेठिया,कोषाध्यक्ष मनोज बैद,उपाध्यक्ष भीकमचंद लुणावत प्रचार प्रसार मंत्री संतोष सेठिया,अशोक तातेड़,महिला विंग संयोजिका राजश्री सेठिया,सहसंयोजिका ममता नाहटा का पूर्ण सहयोग मिला।कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रचार प्रसार मंत्री संतोष सेठिया ने किया। ज्ञापन सहमंत्री गुलाब गुलगुलिया ने दिया।।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor