IMG-LOGO
Share:

मेगा ब्लड डोनेशन ड्राईव के बैनर का अनावरण

IMG

जोधपुर। भारत में रक्तदान के क्षैत्र में व्यापक कार्य करने वाली संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् की शाखा तेरापंथ युवक परिषद् सरदारपुरा द्वारा *मेगा ब्लड डोनेशन ड्राईव* के बैनर तले आयोज्य विशाल रक्तदान शिविर के बैनर का अनावरण किया गया।  दिनांक 17 सितंबर 2022 को आयोज्य इस जनहितकारी कार्य के बैनर का अनावरण  तातेड गेस्ट हाऊस सरदारपुरा में साध्वी श्री जिनबाला जी आदि ठाणा - 4 व अमरनगर स्थित तेरापंथ भवन में साध्वी श्री सत्यवती जी आदि ठाणा - 3 के सान्निध्य में हुआ।  बैनर अनावरण के अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा के अध्यक्ष महावीर चौधरी एवं समस्त सदस्य गण और तेरापंथ श्रावक समाज उपस्थित रहे।   इस अवसर पर शिविर पर्यवेक्षक एवं मुख्य संयोजक कैलाश जैन व संयोजक अक्षय दुगड ने बताया कि यह विशाल रक्तदान शिविर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा द्वारा काफी जगह यह महानीय कार्य रक्तदान शिविर  के आयोजन के माध्यम से किया जाएगा।   बॉलीवुड जगत की हस्तियों व जोधपुर शहर के नामी व्यक्तियों का मिल रहा सहयोग ।  तेयुप सरदारपुरा परिषद् अध्यक्ष महावीर चौधरी ने  बताया कि अभातेयुप रक्तदान के क्षैत्र में कार्य करने वाली सबसे वृह्द संस्था है और अपनी शाखा परिषदों के माध्यम से सदैव सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहती है।  तेयुप मंत्री निर्मल छल्लानी ने कहा यह सर्वश्रेष्ठ माध्यम है अपना कर्तव्य देश के प्रति जाहिर करने के लिए । इस रक्तदान शिविर में अपना रक्त देकर जोह सेवा कार्य आप करते है उसकी तुलना सायाद ही किसी और से की जा सकती है ।  इस महानिय कार्य  रक्तदान शिविर के मुख्य संयोजक कैलाश तातेड, संयोजक अक्षय दुगड़, सह-संयोजक योगेश तातेड व सह-संयोजक कार्तिक चोपड़ा है ।  इस अवसर पर अभातेयुप के संघठन मंत्री श्रेयांश कोठरी, अभातेयुप सदस्य अभिषेक पोखरना, लक्की कोठारी, अजीत छाजेड़, अभातेयुप के पूर्व अध्यक्ष मर्यादा कुमार कोठरी, हनवंत राज सा मेहता, विजयराजसा नाहटा, तेरापंथ सभा के पूर्व अध्यक्ष माणक तातेड, कमल दुगड़, सुभाष बांठिया,   तेयुप सरदारपुरा अध्यक्ष महावीर चौधरी, तेयुप सरदारपुरा मंत्री निर्मल  छल्लानी, तेरापंथ महिला मंडल सरदारपुरा अध्यक्षा सरिता कांकरिया, तेरापंथ महिला मंडल सरदारपुरा मंत्री चंद्रा जीरावला, रतन चोपड़ा, सतीश बाफना, भूपेश तातेड, स्वरूप चोपड़ा, योगेश तातेड, मनीष नाहटा, राहुल छाजेड़, ऋषभ श्यामशुखा आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor