IMG-LOGO
Share:

 पीएम मोदी गुजरात में वर्षा प्रभावित इलाकों का कर सकते हैं हवाई निरीक्षण 

IMG


|गुजरात में लगातार हो रही भारी से अतिभारी बारिश से कई जिलों में व्यापक तबाही हुई है| ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण कर सकते हैं| बारिश की वजह से राज्य में 69 नागरिकों की मौत हो चुकी हैं| बारिश के कारण गुजरात का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है| वलसाड, नवसारी और छोटाउदेपुर जिलों में तो भारी बारिश के कारण जहां देखों वहां पानी ही पानी नजर आ रहा है| नदी-नाले समेत डैम के छलकने की वजह से कई जगह बाढ़ से हालात हैं| कई जगह सड़कें टूट गई हैं और पूरी की पूरी धुल गई हैं| ऐसी परिस्थितियों के बीच मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेलने छोटाउदेपुर, नवसरी समेत बारिश से प्रभावित जिलों का हवाई निरीक्षण किया है| अब जानकारी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी जल्द ही गुजरात के वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण कर सकते हैं| हवाई निरीक्षण के बाद पीएम मोदी स्थिति की समीक्षा करेंगे और उसके बाद केन्द्र सरकार की ओर से गुजरात को सहायता का ऐलान भी कर सकते हैं| बता दें कि गुजरात में भारी बारिश की स्थिति को लेकर पीएम मोदी ने बीते दिन गुजरात के मुखयमंत्री भूपेन्द्र पटेल के साथ टेलिफोनिक बातचीत कर हालात की जानकारी ली और केन्द्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था| गौरतलब है कि पीएम मोदी का आगामी 15 जुलाई को एक दिवसीय गुजरात दौरा प्रस्तावित था| लेकिन बारिश की स्थिति को देखते हुए पीएम मोदी का यह दौरा स्थगित कर दिया गया है| अब जानकारी है कि पीएम मोदी जल्द ही वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करेंगे|
 

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor