सूरत। सचिन के होली वाला इंडस्ट्रियल में स्थित भगत टेक्सटाइल इंजीनियरिंग कंपनी द्वारा विदेश से मंगाई जाने वाली विविध मशीनरी के लिए कस्टम ड्यूटी भरने के नाम पर 53 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने वाली मुंबई की कस्टम क्लीयरेंस का काम करने वाली ग्लोबल क्लीयरेंस कंपनी के मालिक साहित्य अन्य के खिलाफ सूरत के क्राइम ब्रांच पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की जानकारी मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पलसाना तालुका की टुंडी गांव पादरी फलिया में रहने वाले हिरल उर्फ हिरेन दिनेशभाई भावसार सचिन फौजी वाला इंडस्ट्रियल एस्टेट रोड नंबर 13 पर आने वाले भगत टैक्सटाइल इंजिनियर्स कंपनी में अकाउंटेंट के तौर पर काम करते हैं। उनकी कंपनी विदेश से मशीनरी के पार्ट्स मांगती है। भगत टेक्सटाइल इंजीनियरिंग कंपनी ने कस्टम ड्यूटी भरने के लिए तथा स्पेयर पार्ट छुड़ाने के लिए पिछले 4 साल से ग्लोबल क्लीयरेंस एंड लॉजिस्टिक कंपनी के मालिक किरण भरत भानुशाली (निवासी ब्रह्मा निवास शा गरीला कोऑपरेटिव सोसाइटी, ब नगर, साकीनाका रोड, मुम्बई) को सौंपा था। किरण के साथ विणमाधव भानुशाली और दर्शित जयेश भानुशाली(नि:शांगरीला को.सो. साकी नाडा रोड मुम्बई)भी काम करता था। तीनों व्यक्तियों ने वर्ष 2021 से जनवरी 2024 तक भगत टेक्सटाइल द्वारा सिंगापुर, इंग्लैंड तथा चीन से मंगाए गए स्पेयर पार्ट्स की कस्टम ड्यूटी भरने के लिए ऑर्डर बिल सहित डॉक्यूमेंट मंगा कर कस्टम पोर्टल बंद होने के बावजूद 53.40 लाख रुपए लेकर उसके फर्जी बिल बना कर दिए थे। जबकि ली गई रकम की तुलना में कम ड्यूटी भरी गई थी।इस बारे में कस्टम पोर्टल पर चेक करने पर मांगे गए स्पेयर पार्ट्स की राशि कम बताए जाने का मामला सामने आया है।
फरियादी हिरल भावसार ने शिकायत में ग्लोबल क्लिरन्स एंड लोजेस्टिक कंपनी द्वारा सचिन की ग्लोबल इंडस्ट्रीज कंपनी के साथ धोखाधड़ी के उपरांत अहमदाबाद वस्त्रापुर पुलिस में भी भानुशाली बंधुओ के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है।
इस संदर्भ में सचिन की भरत इंडस्ट्री के प्रबंधकों द्वारा मुंबई की ग्लोबल कंपनी के खिलाफ सूरत क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
000