सूरत।श्री शक्तिधाम सेवा समिति की ओर से श्री राणी सती दादी मंदिर के पाटोत्सव के उपलक्ष पर बुधवार को मंगल पाठ होगा। कार्यक्रम सिटीलाईट स्थित श्री श्री राणी सती मन्दिर पर दोपहर 2.00 बजे होगा। जिसमे मंगलपाठ वाचिका सुरभी बिरजुका राणीसती दादी के जीवन चरित्र पर आधारित मंगलपाठ का वांचन करेगी।