रिपोर्ट:-रिखब श्यामसुखा
जोधपुर।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में पूरे भारत में फैली शाखा परिषदों की सार संभाल हेतु संगठन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत् अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारीणी सदस्यों द्वारा शाखा परिषदों में जाकर परिषदों की सार संभाल, परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यों का अवलोकन व केन्द्र के आगामी कार्यों की जानकारी प्रदान की जा रही है। इसी संगठन यात्रा के तहत् अभातेयुप के मीडिया उपक्रम जैन तेरापंथ समाचार के राष्ट्रीय संपादक व संगठन यात्रा अनंत ग्रुप संयोजक अभिषेक पोखरणा, सहसंयोजक लक्की कोठारी, अभातेयुप क्षैत्रीय सहयोगी कैलाश जैन,अजित छाजेड व मनोज ओस्तवाल तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा व जोधपुर की सार संभाल हेतु जोधपुर पधारे।
अभातेयुप राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रैयांस कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित हुये इस कार्यक्रम में साध्वी श्री जिनबाला जी आदि ठाणा-4 का सान्निध्य रहा। सरदारपुरा स्थित तातेड गेस्ट हाऊस में आयोजित हुये इस कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी श्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ।
मंगलाचरण साध्वी श्री महकप्रभा जी द्वारा "युवकों जोश जगाना है" गीत के संगान से हुआ। विजय गीत का संगान योगेश तातेड, निखिल मेहता,वैभव भण्डारी व राहुल छाजेड द्वारा किया गया। श्रैयांस कोठारी द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया गया।
स्वागत उद्बोधन जोधपुर परिषद अध्यक्ष मितेश जैन व सरदारपुरा परिषद अध्यक्ष महावीर चौधरी द्वारा दिया गया।
साध्वी श्री करूणाप्रभा जी ने युवकों को संबोधित करते हुये युवकों का संघ व समाज के प्रति दायित्व का बोध कराया।
उपस्थित दोनों परिषद के युवाओं को पाथेय प्रदान करते हुये साध्वी श्री जिनबाला जी ने फरमाया कि युवकों को दीपक की तरह बनना चाहिये दीमक की तरह नही। दीपक स्वयं प्रकाशित होकर दूसरों को भी प्रकाशित करता है जबकि दीमक दूसरों का विनाश कर देती है। शक्ति का सदुपयोग करते हुये हम मंदिर में रखे दीपक की भांति बने जो सभी के लिये पूजनीय होता है। युवक का लक्ष्य कार्यकर्ता बनने का हो, नेता बनने का नही। युवा स्वयं का विकास करते रहे, यही शुभाशंषा।युवा शक्ति को संबोधित करते हुये अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रैयांस कोठारी ने अपने वक्तव्य में हर कार्य को 100% संकल्प के साथ करने का आह्वान किया।
तेयुप सरदारपुरा उपाध्यक्ष कैलाश जैन ने सरदारपुरा परिषद द्वारा व जोधपुर परिषद अध्यक्ष मितेश जैन ने जोधपुर परिषद द्वारा किये गये कार्य और आगामी कार्यक्रम की रिपोर्ट रखी।
उदयपुर से समागत अजित छाजेड व बालोतरा से समागत मनोज ओस्तवाल ने अपने वक्तव्य से जोधपुर की युवाशक्ति को अभातेयुप के आगामी सेवा, संस्कार और संगठन के आयामों की जानकारी दी।केलवा राजस्थान से पधारे सह संयोजक लक्की कोठारी ने उपस्थित युवाओं को प्रेरणादायी वक्तव्य में कहा कि परिषद के कार्यों में सभी युवकों की सहभागिता हो, कार्य एक या दो व्यक्ति ना करके सभी की सहभागिता से हो। युवाओं को हर क्षण अपने दायित्व का बोध रहे।
उदयपुर से पधारे संगठन यात्रा संयोजक अभिषेक पोखरना ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में कहा कि हमने दोनो परिषद का प्रतिवेदन सुना, दोनो ही परिषद द्वारा जोधपुर में काफी कार्य हुआ है। हम परिषद के कार्य को जनता तक पहुंचायें यह भी अपेक्षित है। कई बार कार्यों की मीडिया रिपोर्ट अन्य लोगों के लिये प्रेरणा बनती है। हम एक अच्छे कार्यकर्ता बने। एक अच्छे कार्यकर्ता के गुण
विनम्रता, धैर्य, संयम, समर्पण हम जीवन में अपनायें। एक कार्यकर्ता, अगर नेतृत्व कर्ता बन जाये तो विशेष बात है। संगठन की शक्ति का बखान करते हुयें आपने कहा हम इस बात को समझे कि संगठन के बिना कार्यकर्ता की पहचान नही होती।तत्पश्चात् दोनो ही परिषद अध्यक्ष को केन्द्र द्वारा प्रेषित किट प्रदान किये। तेयुप सरदारपुरा मंत्री निर्मल छल्लाणी द्वारा आभार ज्ञापन किया गया। तेयुप द्वारा समागत प्रभारीयों का साफा व शाॅल द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन निर्मल छल्लाणी द्वारा किया गया।