IMG-LOGO
Share:

मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के संदर्भ में अभातेयुप ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से की भेंक्त

IMG

अभातेयुप के महामंत्री  पवन मांडोत व पूर्व अध्यक्ष  विमल कटारिया ने 17 सितम्बर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के संदर्भ में अवगत कराया 


नई दिल्ली।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में पूरे देश भर में और देश से बाहर भी आगामी 17 सितंबर के मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा इसके प्रचार प्रसार का अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है इसी के अंतर्गत अपने शाखा परिषदों के माध्यम से व अन्य संस्थाओं के सहयोग से इस मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के 17 सितंबर के दिन पूरे देश में 2000 से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन करके अखिल भारतीय तेरापंथ परिषद एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है। मानव सेवा, देश सेवा, राष्ट्र सेवा के इस क्रम में यह संस्था पहले भी कई कीर्तिमान रच चुकी है। इसी संदर्भ में देश के माननीय उपराष्ट्रपति श्री वैंकेया नायडू से अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के महामंत्री पवन मांडोत एवं भूतपूर्व अध्यक्ष विमल कटारिया ने शिष्टाचार भेंट की एवं अपने इस अभियान व महनीय सेवा कार्य से उपराष्ट्रपतिजी को अवगत कराया। महामंत्री पवन मांडोत ने बताया की हमारी संस्था गत 5 जून को देश का पांच चिन्हित क्षेत्रों से इस सेवा कार्य का आगाज कर चुकी है। विमल कटारिया ने बताया की पूरे देश और नेपाल में फैली हमारी 354 शाखाओं के साथ साथ देश की अन्य कई समाज सेवी संस्थाएं भी इस महाभियान में जुड़ने के लिए आगे आ रही है। माननीय उपराष्ट्रपतिश्री ने  संस्था के सेवा कार्यो की सराहना करते हुए 17 सितंबर को होने वाले इस मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव को अपना महत्वपूर्ण समर्थन प्रदान किया।

 

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor