IMG-LOGO
Share:

जेसीआई बैंगलोर कॉस्मो की वार्षिक पत्रिका वार्तापत्र 4.0 का विमोचन

IMG

जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो द्वारा कॉस्मो अवार्ड नाइट्स कैंडिड Can-Did का आयोजन

रंगारंग कार्यक्रम में झूमे सदस्य
पूल पार्टी और हल्दी गोठ का भी किया आयोजन

बैंगलोर।जेसीआई बेंगलुरु कॉस्मो द्वारा लागो पाम रिसोर्ट में कॉस्मो अवार्ड नाइट्स कैंडिड Can-Did का आयोजन किया गया । अवार्ड नाईट का शुभारंभ गणेश वन्दना से हुआ कॉस्मो अध्यक्ष दिनेश मरोठी ने सभी का स्वागत करते हुए वर्ष भर में कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की सराहना की एवं सभी सहयोगियों का स्वागत किया । इस रंगारंग शाम में कॉस्मो के विभिन्न सदस्यों ने अपनी प्रस्तुति दी एवं वाहवाही लूटी। संपूर्ण वर्ष में कार्य करने वाले विभिन्न कार्यक्रम के संयोजकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । श्रेष्ठ ऑफ़िसर का पुरस्कार भी कैलाश जेन, श्रेष्ठ सदस्य पुरस्कार अक्षय चावत, उत्कृष्ट नवीन सदस्य का पुरस्कार उर्वशी पुगलिया, सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट के रूप में कॉस्मो प्रीमियर लीग, उप विजेता के रूप में ज़ोनल ट्रेनर वर्कशॉप, श्रेष्ठ महिला सदस्य का पुरस्कार श्वेता राख़ेचा, नए सदस्य के रूप में हिना जेन को मिला । जूनियर वर्ग में पर्व जैन और हृदय जैन का सम्मान किया गया । श्रेष्ठ डायरेक्टर का पुरस्कार सूरज जैन और श्रेष्ठ प्रोजेक्ट डायरेक्टर का पुरस्कार अर्हम पोरवाड़ को मिला । इस अवार्ड नाईट में जेसीआई बैंगलोर कॉस्मो की वार्षिक पत्रिका वार्तापत्र 4.0 का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2024 की नई टीम को भी मंच पर आमंत्रित किया गया। नवमनोनीत अध्यक्ष भरत रूनवाल ने सभी सदस्यों से आगामी वर्ष में भी सहयोग प्रदान करने का निवेदन किया। अवार्ड नाइट के पश्चात गौरव मालवीय ने लगभग 2 घंटे तक सभी सदस्यों को गिटार पर मधुर नग़मे सुनाये जिन्हें सुनकर सभी झूमने लगे । कार्यक्रम रात को लगभग तीन बजे तक चला और अगले दिन सुबह खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया और हल्दी गोठ का भी आयोजन किया गया । इस अवार्ड समारोह में 230 से अधिक सदस्यों की सहभागिता रही। इस कार्यक्रम के आयोजन में सचिव कैलाश जैन कोषाध्यक्ष दीपक जैन, समन्वयक सूरज जैन ममता मूणोत, मानसी जैन, नरेंद्र चोरडिया अनिल भरसरिया आदि सदस्यों का विशेष सहयोग मिला ।अवार्ड नाइट का संचालन भरत जैन और आभार ज्ञापन सचिव कैलाश जैन ने किया ।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor