रिपोर्ट-विवेक दक
जैन संस्कार के द्वारा मंगल मंत्रोचार के साथ साध्वी श्री सम्यक प्रभा जी का हुआ चातुर्मासिक मंगल प्रवेश
चलथान।युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री सम्यकप्रभाजी, साध्वी श्री सौम्य प्रभाजी ,साध्वी श्री मलयप्रभाजी , साध्वी श्री वर्धमानयशाजी आदि ठाणा 4 तारीख 9 जुलाई 2022 सुबह 8.30 बजे एम. स्क्वायर कड़ोदरा से विहार करके 8.51 पर तेरापंथ भवन चलथान पधारे । अभातेयुप संस्कारक टीम से मुख्य संस्कारक अनिल चंडालिया के साथ संस्करक सुनील चंडालिया,नेमीचंद कावड़िया,ज्ञान दुगड़,मनोज कावड़िया आदि ने मंगल मंत्रोचार के सामूहिक उच्चारण करके साध्वी श्री सम्यक प्रभा जी आदि ठाणा 4 का चतुर्मासिक मंगल प्रवेश करवाया । तेयूप चलथान अध्यक्ष राकेश दक ने कहा की जैन संस्कारको द्वारा मंगल मंत्रोचार के साथ चातुर्मास प्रवेश का ये कार्यक्रम हर जगह आयोजित हो । जिससे जैन संस्कार विधि के प्रति जागरूकता आएगी और गणाधिपति पूज्य गुरुदेव श्री तुलसी द्वारा दिया गया ये अवदान जन जन का अवदान बनेगा । तेयूप चलथान संस्कार प्रभारी भाविक बाबेल,सहप्रभारी निर्मल दक ने साध्वी श्री के चातुर्मास के प्रति मंगलकामना की।पधारे सभी संस्कारकों का आभार ज्ञापन मंत्री बिपिन पितलिया ने किया ।