रिपोर्ट-नवीन जैन
बालोतरा।महातपस्वी शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनिश्री मोहजीतकुमार जी ठाणा -3 का पुराने तेरापंथ भवन से प्रेरणा रैली के रूप विहार करके न्यू तेरापंथ भवन बालोतरा में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश हुआ।
तेरापंथ सभा मंत्री महेंद्र वैद ने बताया कि आचार्य श्री महाश्रमण जी ने महती कृपा कर इस वर्ष मुनिश्री मोहजीत कुमार जी का चातुर्मास बालोतरा फरमाया है। मुनिश्री मोहजीत कुमारजी ने गुरुइंगित अनुसार तेरापंथ भवन, बालोतरा में चातुर्मास हेतु प्रवेश कर आनंद की अनुभूति करते हुए प्रेरणा देते हुए बताया चातुर्मास में पंचाचार ज्ञान , दर्शन, चारित्र, तप और वीर्य की साधना करें और अपनी शक्ति अनुसार तप,जप मे विशेष ध्यान देवें। इस चार्तुमास में कुछ विशेष आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का लक्ष्य है जिससे आध्यात्मिकता के साथ साथ वव्यहारिक ज्ञान का भी विकास हो। मुनिश्री भव्यकुमार जी और जयेश कुमार जी ने अपने भावों की प्रस्तुति दी।
बालोतरा नगरपालिका सभापति सुमित्रा जैन,ओसवाल समाज अध्यक्ष शांतिलाल डागा, सिवांची मालाणी संस्थान अध्यक्ष डूंगरचंद सालेचा,तेरापंथ सभा अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल,तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला संकलेचा,तेयुप अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल, अणुव्रत समिति अध्यक्ष जवेरीलाल सालेचा,टीपीएफ मंत्री पवन बांठिया कन्यामण्डल संयोजिका साक्षी वैदमुथा,ज्ञानशाला प्रभारी राजेश बाफना, अभातेमम सदस्या सारिका बागरेचा, पूर्व चेयरमैन पारस भंडारी,संपतराज नाहटा,दीपक नाहटा और देवी छाजेड़,ने मंगल शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए स्वागत किया। इस अवसर पर महिला मंडल, युवक परिषद, कन्या मंडल ने स्वागत गीत के संगान किया। मंत्री महेंद्र वैद ने कार्यक्रम का संचालन किया। यह जानकारी तेयुप मीडिया प्रभारी नवीन सालेचा ने दी। इस अवसर पर वृहद संख्या में तेरापंथ श्रावक समाज उपस्थित हुआ।