खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी महाराज के नचिकेता गुरुकुल, जयपुर पधारने पर पर्युषण पर जमीकंद का त्याग
प पु खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी महाराज की निश्रा में मानसरोवर के नचिकेता गुरुकुल परिसर में 7 जुलाई सायंकाल प्रवचन एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गयाl जयपुर में आचार्य श्री का यह प्रथम सार्वजनिक कार्यक्रम था।
हिन्दू संस्कृति के नचिकेता गुरुकुल ने आचार्य श्री के आगमन पर पर्युषण महापर्व पर 8 दिन जमीकंद नही बनाने का निर्णय किया।
जैनाचार्य श्री ने यहाँ पढ़ने वाले छात्रों को नचिकेता के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही l उन्होंने कहा कि वैदिक एवं जैन संस्कृति में अनेक समानताएं हैं।उन्होंने सभी छात्रों को आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में ज्योति कोठारी ने जैनविधि से गुरुवंदन करवाया। सांसद रामचरण वोहरा एवं नचिकेता गुरुकुल के पदाधिकारियों ने जैन विधि से गुरुपूजन किया।इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र हर्ष, सांसद रामचरण बोहरा आदि ने आचार्य श्री को संस्था के *प्रधान मार्ग दर्शक की पदवी से सम्मानित किया lगुरुकुल के सचिव देवेंद्र धाकड़ ने संस्था का परिचय दिया एवं कोषाध्यक्ष डॉ के सी परवाल ने स्वरचित काव्यग्रंथ श्रीकृष्णम गुरुदेव को भेंट किया
कार्यक्रम संचालन एवं गुरुदेव का परिचय *वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योति कुमार कोठारी ने किया। उपस्थित जन समुदाय में जैन समाज के अनेक पदाधिकारी भी उपस्थित थेl इस अवसर पर खरतरगच्छ संघ, जयपुर द्वारा गुरुकुल के विद्यार्थियों के लिए 4 महीने की भोजन सामग्री देने की घोषणा की गई
आचार्य श्री मणिप्रभ सूरीश्वर जी ने गुरुकुल के नवनिर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन कियाl उनके द्वारा देवाधिदेव भगवान श्री महावीर स्वामी का चित्र गुरुकुल के मंदिर में स्थापित किया गया l सांसद बोहरा ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया एवं गुरुकुल के छात्रों के लिए एक बस देने की घोषणा कीlजयपुर के माननीय सांसद ने पुस्तकालय कक्ष में आचार्य श्री का चित्र भी स्थापित किया।संस्था की महिला विंग ने भी आचार्य श्री के दर्शन कर आशीर्वाद लिया l