सूरत। वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फिर पत्थर बाजी होने की घटना सामने आई है। इस बार की घटना राजकोट में हुई तो गुजरात के गृह मंत्री हर संघ अभी भी उसी ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। जानकारी के अनुसार राजकोट के बिलेश्वर स्टेशन के समीप यह घटना रात में घटने की जानकारी मिली है। पत्थर फेंकने से ट्रेन के कांच को नुकसान पहुंचा है। जबकि कोई बड़ी हानि होने की सूचना नहीं है। इस मामले में रेलवे पुलिस ने जांच शुरू की है। उल्लेखनीय की वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने के बारे में गृह राज्य मंत्री हर संघवी ने ट्वीट करके कुछ तस्वीरों को भी साझा किया है।
000