सूरत। सूरत शहर में एक बार फिर रियल एस्टेट में जुड़े ग्रुपों पर शुक्रवार को सुबह से आयकर के डीडीआई विंग द्वारा सर्च कार्रवाई करने से बिल्डरों और डेवलपरों में हड़कंप मच गया है। सुबह इनकम टैक्स विभाग की अलग-अलग टीमों द्वारा बिल्डर ग्रुप से जुड़े भागीदारों के निवास और ऑप्शन पर छापा की कार्रवाई की गई। जिसमें अहमदाबाद, बड़ोदरा और राजकोट के अधिकारी जुड़े हुए थे।
आयकर विभाग से जुड़े सू़त्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह शहर के प्रतिष्ठित बिल्डर संजय सुराना और उनके साथ जुड़े भागीदारों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन किया गया था। सुराणा ग्रुप के अलावा रिंग रोड पर करने वाले और हाल में ही जमीन के धंधे से जुड़े ग्रुप पर भी कर्रवाई की गई है। संजय सुराना सहित चार बिल्डर डेवलपर के घर और ऑफिस सहित कुल एक दर्जन से अधिक स्थलों पर आयकर के डीडीआई विंग की टीमों द्वारा सर्च ऑपरेशन किया गया। दिवाली के त्यौहार के बाद अभी-अभी शुरू हुए व्यापार धंधा के बीच शुक्रवार को सुबह ही आकर के छापा का समाचार शहर भर में आग की तरह फैल गई। जिसके कारण शहर के अन्य बिल्डर डेवलपर्स ग्रुप में हड़कंप मच गया है। अहमदाबाद बड़ोदरा राजकोट से आए आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा शुरू किए गए सर ऑपरेशन के दौरान बड़े पैमाने पर बेनामी संपत्ति और हिसाब मिलने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
000