कपड़ा दुकान का सेल्समैन की पैदल जाते सिटी बस की चपेट में आने से पांच दिन के उपचार के बाद मौत
सूरत।लंबे हनुमान रोड त्रिकमनगर इवासी सेल्समैन एक मार्केट से दूसरे मार्केट में पैदल रोड पर जाए हुवे एक सीटी बस की चपेट में आजाने के बाद उपचार के दौरान सेल्समैन की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मूल राजस्थान निवासी तथा लंबे हनुमान रोड स्थित त्रिकम नगर के पास विश्वनगर में रहने वाले तगतमल सरदारमल जैन(उम्र:65वर्ष)टेक्सटाइल मार्केट में सेल्समैन की नौकरी करता था।दिनांक 29नवम्बर सांयकाल को तखतमल एक मार्केट से दूसरे मार्केट की तरफ पैदल जा रहा था।इस दौरान वनकर टेक्सटाइल सालासर गेट के पास सिटी बस ड्राइवर ने उसे बस की चपेट में ले लिया।घायल तखतमल को उपचार के लिए समीमेर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जहां 5 दिन के उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।घटना की जांच कर रही सलाबतपुरा पुलिस ने सिटी बस ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।